कानपुर में 11वीं कक्षा की छात्रा की हत्या के मामले में अब तक पुलिस वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है। वारदात के बाद से अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। अब छात्रा के परिजनों से तीन आईपीएस समेत पांच पुलिस अफसर पूछताछ करेंगे।


कानपुर के बिधनू के जामू गांव में शुक्रवार को 11वीं कक्षा की छात्रा की हत्या की गुत्थी दूसरे दिन भी पुलिस के लिए पहले बनी रही। पुलिस की जांच झूठी शान के लिए हत्या करने के साथ ही खुदकुशी के बिन्दु पर टिकी है। 

 

चूंकि फॉरेंसिक एक्सपर्ट का तबादला हो चुका है इसलिए मृतका और घटना के वक्त घर में मौजूद परिजनों के हाथ से गन शॉट अवशेष विशलेषण (जीएसआर) की जांच के लिए उठाए गए सैंपल को कन्नौज स्थित फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। 

 

वहीं, श्रेया के परिजनों से पूछताछ के लिए पुलिस पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसमें तीन आईपीएस शामिल है। पुलिस अफसरों का कहना है कि केस की जांच चल रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

 

बता दें, परितोष इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली बिधनू के जामू गांव निवासी विनय सिंह चंदेल की बड़ी बेटी श्रेया (16) तबीयत खराब होने की वजह से दो दिन से स्कूल नहीं जा रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वह घर के बाहर स्थित बाबा अखिलेश्वर सिंह की कपड़े की दुकान पर बैठी थी। 

 

उसी दौरान श्रेया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा समेत कई अफसरों ने घटनास्थल की जांच की थी। फॉरेंसिक टीम ने मृतका श्रेया और घटना के वक्त घर में मौजूद उसकी मां और दादी समेत अन्य लोगों के हाथ से गन शॉट अवशेष विशलेषण (जीएसआर) की जांच के लिए सैंपल लिए थे। 
 

विनय सिंह ने गांव के तीन लोगों पर जमीनी विवाद में बेटी की हत्या का आरोप लगाया था। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छात्रा की हत्या की किसने और क्यों की, अब तक जांच में यह बात साफ नहीं हुई है।

 

अधिक खून बहने से हुई छात्रा की मौत, पेट में मिले 45 छर्रे
श्रेया के शव का शनिवार को पोस्टमॉर्टम हुआ। सूत्रों के मुताबिक श्रेया के पेट में 12 बोर के कारतूस के लगभग 45 छर्रे मिले हैं। इन छर्रो ने उसकी आंतों व अन्य अंगों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। अधिक खून बहने से मौत की बात कही जा रही है।

 ...जो होना होगा, हो जाएगा
घटना से पहले श्रेया का एक युवक से फोन पर बातचीत का एक ऑडियो भी सामने आया है। इसमें युवक ने श्रेया से पूछा कि तुम्हारे परिवार की एक महिला ने क्या कहा है। जवाब में श्रेया ने कहा कि किसी की दी हुई चीज मत खाना। इस पर युवक ने कहा कि इन बातों का ध्यान रखना, तो श्रेया ने कहा जो होगा देखा जाएगा, मर जाऊंगी तो ठीक है। इसके बाद फोन कट हो गया।
 

छात्रा और आरोपी के घर का डीवीआर पुलिस ने कब्जे में ली
श्रेया हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुटी बिधनू पुलिस ने उसके घर और एक आरोपी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को कब्जे में लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि श्रेया के घर की डीवीआर में शुक्रवार सुबह 10:30 बजे तक फुटेज मिले हैं। आरोपी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में सुबह 10:28 बजे विनय जाते हुए दिखा हैं। अब पुलिस ने श्रेया के परिजनों की कॉल डिटेल भी खंगालना शुरू कर दी है।
 

घर के बाहर दुकान में बैठी 11वीं कक्षा की छात्रा की गोली मारकर हत्या
कानपुर के बिधनू थाना इलाके में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां घर के बाहर बाबा की दुकान पर बैठी 11वीं कक्षा की छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई। गोली चलने की आवाज सुनकर बाहर भागे परिजनों और आसपास के लोगों को छात्रा लहूलुहान हालत में पड़ी मिली। परिजनों की सूचना पर डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटना की जांच की। पिता ने गांव के तीन लोगों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने गांव से एक पूछताछ के लिए उठाया। वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच ऑनर किलिंग की तरफ जा रही है।

बिधनू के जामू गांव निवासी विनय सिंह चंदेल अधिवक्ता विशाल वर्मा की प्लाटिंग साइड में काम करते है। साथ ही अधिवक्ता के मुंशी भी हैं। विनय पत्नी रेखा, बड़ी बेटी श्रेया सिंह (16) व बेटे रूद्र के साथ मकान की दूसरी मंजिल में रहते हैं। वहीं घर के निचले तल पर छोटा भाई शुभम अपने परिवार के साथ रहता है। घर के बाहर उनके पिता अखिलेश्वर सिंह कपड़े की दुकान हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि श्रेया परितोष इंटर कॉलेज में 11 वीं कक्षा पढ़ती थी। तबीयत ठीक न होने की वजह से वह दो दिनों से स्कूल नहीं गई थी। घर में मां रेखा व बाबा अखिलेश्वर, दादी निर्मला मौजूद थे। वहीं पिता विनय प्लाटिंग साइड गए हुए थे। चाचा शुभम पत्नी व बच्चों के साथ अपनी ससुराल गए थे।

पुलिस ऑनर किलिंग और खुदकुशी के बिन्दु पर भी कर रही जांच
परिजनों के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे श्रेया दुकान में अकेली बैठी थी। बाबा अखिलेश्वर किसी काम से गए हुए थे। इसी बीच श्रेया को किसी ने गोली मार दी। पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगने से वह खून से लथपथ होकर दुकान में ही गिर गई। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन बाहर की ओर भागे और दुकान में श्रेया को लेकर सीएचसी पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्लाटिंग साइड पर गए पिता विनय को जानकारी दी गई तो वह फौरन मौके पर पहुंच गए।

विनय ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। एडीसीपी अंकिता सिंह, एडीसीपी महेश कुमार, एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने गांव के कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई कुछ बोलने की तैयार नहीं है। डीसीपी ने बताया कि श्रेया के पिता ने गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। एक आरोपी युवक को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में हत्या, खुदकुशी और ऑनर किलिंग सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।

कमरे में मिला 315 बोर देसी तमंचा, कारतूस
छात्रा की हत्या के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक के साथ ही डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर दुकान और घर की जांच की। इस दौरान घर की दूसरी मंजिल में बने कमरे में उन्हें काले रंग के बैग में 315 बोर देशी देसी तमंचा व कारतूस बरामद हुए। तमंचा की फोरेंसिक टीम ने जांच की, तो पता कि इस तमंचे से गोली नहीं चली है। श्रेया को 315 बोर के देसी तमंचे से गोली लगी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल की परिस्थितियां जिस तरह की नजर आ रही है, उससे हत्या की कम और ऑनर किलिंग का मामला ज्यादा प्रतीत हो रहा है। अगर श्रेया ने खुदकुशी की होती, तो वारदात में इस्तेमाल तमंचा व कारतूस मौके पर मिलता था।

घर में लगे सीसीटीवी बीते महीने से पड़े हैं बंद
मृतका श्रेया के घर के बाहर सीसीटीवी लगे हुए हैं, लेकिन वो पूरी तरह से बंद मिले। पुलिस के पूछने पर परिजनों ने बताया बीते महीने से घर के बाहर लगे सीसीटीवी खराब पड़े है। वहीं पुलिस ने परिजनों के आरोप पर गांव के योगेश नाम के युवक को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई है।

छात्रा श्रेया के पिता ने पड़ोसियो पर लगाए आरोप
बिधनू सीएचसी पहुंचे पिता विनय ने पड़ोसी महेंद्र सिंह पर हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने डीसीपी साउथ को बताया कि वह दुर्जनपुर निवासी अधिवक्ता विशाल वर्मा की साइड पर काम करते हैं। पड़ोसी महेंद्र का अधिवक्ता विशाल से गांव की एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसकी वजह से महेंद्र उन्हें विशाल के यहां नौकरी न करने की धमकी दे चुका है। आरोप लगाया कि बीते रविवार को महेंद्र घर घुस आया और विशाल के यहां से नौकरी न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद उसी रात उनके मोबाइल पर पत्नी रेखा से अभद्रता करते हुए गोली मारने की धमकी दी थी। इसकी रिकार्डिंग भी उनके पास है। विनय सिंह ने महेंद्र के साथ गांव के योगेश सिंह, अनुराग पर वारदात में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।