धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रेन गाइड स्कूल का वार्षिकोत्सव --------------------------------------- जौनपुर ( मड़ियाहूं ) रविवार को चिल्ड्रेन गाइड स्कूल जोगापुर मड़ियाहूं स्थित वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बताते चलें कि इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम


धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रेन गाइड स्कूल का वार्षिकोत्सव 
---------------------------------------

जौनपुर ( मड़ियाहूं )
रविवार को चिल्ड्रेन गाइड स्कूल जोगापुर मड़ियाहूं स्थित  वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

     बताते चलें कि इस दौरान विद्यालय के छात्रों  ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बच्चों द्वारा गणेश वंदना, कठपुतली डांस, मोबाइल एक्ट, फैशन शो ,ड्रामा दहेज, नेता जी का इंटरव्यू कार्यक्रम प्रशंसनीय रहा ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राम सकल ने कहा कि बच्चों में अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देता है। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। बतौर  विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर गोरखनाथ पटेल ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों के कौशल विकास के लिए इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहना चाहिए। छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और इसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य नौकरी पाना नहीं होता बल्कि स्किल्ड ह्यूमन  रिसोर्स पैदा करना होता है ।उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाओं का मूल उद्देश्य होता है कि वह बेहतर स्किल्ड पैदा करें ।विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ आर .के. पटेल , व पूर्व विधायक डॉ लीना तिवारी ने कहा कि बच्चों को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना आसान होता है ।प्रबंधक स्वर्ण सिंह टीटू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य रीना सिंह ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजेश पांडे व दीपक द्विवेदी ने किया ।इस अवसर पर कमाल फारुकी ,लाल प्रताप सिंह ,अरुण सिंह ,सुनील दुबे ,मुकेश दुबे सहित बड़ी संख्या में छात्र अभिभावक मौजूद रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।