चित्रकूट 30 नवंबर 2024 सेवा भारती ने वृद्ध जनों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण अब तक टीवी चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट शिवसंपत करवरिया जनपद चित्रकूट सेवा भारती द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन वृद्धाश्रम में मनोरोग विशेषज्ञ एवं फिजीशियन के साथ कराया गया। जिसमें आधा सैकड़ा वृद्धजनों


चित्रकूट 30 नवंबर 2024

सेवा भारती ने वृद्ध जनों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण

अब तक टीवी चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट  सेवा भारती द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन वृद्धाश्रम में मनोरोग विशेषज्ञ एवं फिजीशियन के साथ कराया गया। जिसमें आधा सैकड़ा वृद्धजनों को आवश्यकतानुसार जिसमें पेट दर्द, सर दर्द, खुजली, ब्लड प्रेशर, उल्टी, लूज मोशन की दवाओं सहित आई ड्रॉप आदि परीक्षण उपरांत वितरित किया गया। सेवा भारती द्वारा पिछले हफ्ते फ्रूट जूस, शहद, शैंपू वितरण किया गया था। जिस पर वृद्धजनों ने दवाओं की आवश्यकता के लिए अपनी बात रखी थी, जिस पर सेवा भारती के जिला महामंत्री राजकिशोर शिवहरे ने पूर्ण रूप से आश्वस्त किया था कि आपको अतिशीघ्र ही कुशल डॉक्टरों के नेतृत्व में दवा वितरण कराया जाएगा। इसी क्रम में  जिला महामंत्री राजकिशोर शिवहरे द्वारा डॉक्टरों की टीम लेकर वृद्धजनों को उनकी आवश्यकतानुसार दवाओं का वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण  स्वयं मौजूद रहकर करवाया। सेवा भारती द्वारा जनपद में जरूरतमंद सेवा बस्तियों, गांवों में रह रहे लोगों तक पहुंच कर अपनी सेवाएं निरंतर अनेकों आयाम के माध्यम से दे रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि सेवा भारती जनपद में गांव शहर की सभी सेवा बस्तियों सहित वृद्धाआश्रम में भी बड़े ही सेवा भाव के साथ निस्वार्थ सेवाएं देने में अग्रणी है। चित्रकूट में विगत कई वर्षों से वर्ष की बड़ी अमावस्या में चित्रकूट आए दर्शनार्थियों को जलपान का वितरण, दीपावली में पूजा सामग्री का वितरण, सर्दियों में वस्त्र वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण, योग, बाल संस्कार के माध्यम से बच्चों को शिक्षा, स्वालंबन में महिलाओं को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण, नशा मुक्ति भारत अभियान, समरसता भोज, जैसे तमाम आयामों के माध्यम से निरंतर बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है। जो बहुत ही प्रशंसनीय है। सेवा भारती के प्रचार प्रमुख शंकर यादव ने कहा कि सेवा भारती बिना किसी आडंबर के जरूरतमंदों के बीच हर कोशिश के साथ अपनी सेवाएं देने के लिए उत्साहित रहती है। सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे कैंप में होने वाली तमाम व्यवस्थाओं को पूरा करने एवं हर जरूरतमंद तक लाभ पहुंचे इसका पूरा ख्याल भी रखते हैं। समर्पित भाव के कारण हर लाभार्थी अपने स्नेह, प्रेम,एवं आशीर्वाद दिल खोलकर लुटाने मे भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। डॉ नरेंद्र पटेल ने कहा कि सेवा भारती को अभी तक हम सुनते थे आज वाकई में उनकी सेवा भाव को नजदीक से देखा है बड़ी ही विनम्रता से वृद्धजनों से घुल मिल जाना, हाल-चाल लेना, बातें करना और ढांढस बंधाना अनुकरणीय है

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।