जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं नगर के स्वामी विवेकानंद इन्टर कालेज, रामलीला मैदान पक्के तालाब पर रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।


ब्रेकिंग न्यूज़

जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं नगर के स्वामी विवेकानंद इन्टर कालेज, रामलीला मैदान पक्के तालाब पर रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।
      सामूहिक विवाह की अध्यक्षता जिले के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने किया ।
 तथा मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व सांसद बी.पी. सरोज, व विधायक डॉ आर. के. पटेल रहे l
      बताते चलें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में करीब 338 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए, जिसमें करीब 298 जोड़ो का वैदिक मंत्रोचार व गाजे-बाजे के साथ विवाह संपन्न हुआ। तथा एक जोड़ा मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह करवाया गया।
गाजीपुर से पधारे गायक राकेश ने विवाह मंडप में लोकगीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया l
 कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी महोदय एवं विधायक तथा पूर्व सांसद ने सभी वर वधु को उपहार एवं आशीर्वाद दिया l
  उक्त अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, सहित जिले के तमाम अधिकारी, उप जिलाधिकारी  मड़ियाहूं, भाजपा जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, उप जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रकाश सिंह पप्पू, अपना दल जिला अध्यक्ष लाल बहादुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।