संविधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिसकर्मियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने व राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखने की दिलाई गई शपथ


संविधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिसकर्मियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने व राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखने की दिलाई गई शपथ । पुलिस लाइन्स सहित सभी थानों में पुलिसकर्मियों को दिलाई गई शपथ ।*
आज दिनांक 26.11.2024 को संविधान दिवस के अवसर पर जनपद में पुलिस कर्मियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने तथा देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखने की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिसकर्मियों को मौलिक कर्तव्यों की जानकारी देकर संविधान में निहित मूल्यों, आदर्शों एवं उदेश्यिका का स्मरण कराते हुये राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी । इसी क्रम में पुलिस लाइन सहित जनपद के समस्त थानों पर थाना प्रभारियों द्वारा थानों में नियुक्त पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी ।

संविधान दिवस ?- बता दें कि संविधान निर्माताओं के अथक परिश्रम के फलस्वरुप 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत किया गया था । भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर संविधान दिवस मनाये जाने की घोषणा की तब से प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रुप में मनाया जाता है । संविधान दिवस का उदेश्य लोगों को संविधान की उदेश्यिका, इसके मौलिक अधिकारों और इसके द्वारा दी गई जिम्मेदारियों के प्रति जागरुक करना है । इस दिन लोगों को संविधान के मूल्यों एवं आदर्शों का पालन करने व राष्ट्र की एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ दिलाई जाती है ।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।