केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को ऐलान किया कि इस साल दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड लेजेंड्री एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दिया जाएगा. इस बड़े सम्मान के लिए चुने जाने पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं. उन्होने कहा कि मैं जहां से आया हूं, मैं सोच भी नहीं सकता कि ये मुझे मिलेगा.
अवॉर्ड के लिए नाम का ऐलान होने पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “मैं सच कहूं तो मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है. ना मैं हंस सकता हूं और ना मैं खुशी से रो सकता हूं. ये बहुत बड़ी चीज़ है. कोलकाता में मैं जहां से आता हूं. एक ऐसे ब्लाइंड एरिया लैंड से. फुटपाथ से लड़कर यहां आया हूं. उस लड़के को इतना बड़ा सम्मान, मैं सच में ये सोच भी नहीं सकता…बस इतना बोल सकता हूं कि ये मैं अपने फैमिली और मेरे दुनियाभर में रहने वाले फैन्स को डेडिकेट करता हूं.”
पीएम मोदी ने क्या कहा?
मिथुन को अवॉर्ड मिलने के ऐलान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि मिथुन चक्रवर्ती को इंडियन सिनेमा में दिए उनके योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.” पीएम मोदी ने मिथुन को कल्चरल आइकॉन बताया और कहा कि उन्हें वर्सटाइल परफॉर्मेंस के लिए हर पीढ़ी पसंद करती है. पीएम ने उन्हें मुबारकबाद दी.
बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने क्या कहा?
मिथुन के बेटे और अभिनेता नमाशी चक्रवर्ती ने भी पिता को सम्मान मिलने के ऐलान पर खुशी जताई. उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि उनके पिता सेल्फ मेड स्टार हैं. उन्होंने कहा, “मैं गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मेरे पिका एक सेल्फ मेड सुपरस्टार और एक बेहतरीन नागरिक हैं. उनकी जिंदगी का सफर लाखों लोगों के लिए प्रेरणा की तरह है. हम सभी इस सम्मान को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं.”
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: