अनुसूचित जाति बस्ती के राजेंद्र पुत्र विजय पाल वर्मा की दीवार अचानक बरसात के कारण दीवार गिर गई जहां पर सो रहे विजयपाल वर्मा व राजेद्र की १० वर्षीय बच्ची दीवार में दब गई आनन-फानन में बीच-बचाव करके घर वालों ने मलवे से बाहर निकाला जिससे उन्हें हल्के फुल्की चोटें आई हैं।


बांदा - सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव में झमाझम बारिश होने के कारण दर्जनो लोगो के घरों में भरा पानी, वहीं आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों के कच्चे मकान भर-भरा कर गिर गये है। 
तो वहीं अनुसूचित जाति बस्ती के राजेंद्र पुत्र विजय पाल वर्मा की दीवार अचानक बरसात के कारण  दीवार गिर गई जहां पर सो रहे  विजयपाल वर्मा व राजेद्र की १० वर्षीय बच्ची दीवार में दब गई  आनन-फानन में बीच-बचाव करके घर वालों ने मलवे से बाहर निकाला जिससे उन्हें हल्के फुल्की चोटें आई हैं।

मव ई बुजुर्ग गांव के झंडा देवी मंदिर   के  पास लगभग एक  दर्जन लोगों के घरो में बरसात का व नाले का पानी भर गया है, स्थानीय ग्रामीणो को निकलते समय भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, पानी इस कदर रोड पर भरा हुआ है कि आने जाने वाले स्थानीय ग्रामीण को भारी कठिनाई हो रही है,।
तो‌ वहीं स्थानीय ग्रामीण शिवमोहन ने आरोप लगाते हुए बताया कि गोसाई तालाब के बगल में एक व्यक्ति ने अवैध रूप से तालाब बनाकर बंधा बना दिया गया है ,जिसके कारण  बरसात का पानी ज्यादा भर जाने की वजह से अचानक बंधा टूट गया है जिससे स्थानीय ग्रामीणो के घरो में पानी भर गया है, 
वहीं रात को करीब 2 बजे स्थानीय ग्रामीणो ने संबंधित अधिकारियों को फोन पर जानकारी दी , जिसके बाद मौके पर पहुंचे रात में ही नायाब तहसीलदार व लेखपाल ग्रामीणों से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया है कि जो भी मदद होगी की जायेगी।

इनके घरों में भरा पानी -1 लल्लू प्रजापति पुत्र छोटा, तुलसीदास पुत्र सदाशिव यादव, राकेश पुत्र किशोरी यादव, पप्पू यादव पुत्र रामेश्वर,शिवमोहन पुत्र अंधुवा यादव, प्रीतम पुत्र सदाशिव, बिहारी यादव, रमाशंकर पुत्र शिवप्रसाद, शिवनारायण, रामनारायण पुत्र शिवप्रसाद,गौरी यादव,देवीदीन पुत्र रामेश्वर यादव, मनोज पुत्र भवानीदीन, राजेश रामेश्वर, रामकरण पुत्र शिव दर्शन,

इन लोगों के कच्चे मकान गिरे
राजेन्द्र पुत्र विजय पाल वर्मा,चुनुबाद पुत्र सुन्दर, जितेन्द्र पुत्र विजय पाल वर्मा, रामबाबू पुत्र रामस्वरूप वर्मा,परदेशी, अमित पुत्र गिरजाशंरन, जगदीश पुत्र महिपाली वर्मा , श्रीकृष्णा पुत्र बहोरी वर्मा 
आदि लोगो के बरसात की वजह से कच्चे मकान भर-भरा कर गिर गये है।
मामला सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव का है

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।