अब तक टीवी न्यूज़ चैनल कोरांव प्रयागराज से रिपोर्टर भूपेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट


आज दिनांक 28 सितम्बर को किसान सभा यमुनापार मण्डल का चौथा सम्मलेन (AIKS) माँ कैकेयी देवी विद्यालय बहियारी में १ बजे दिन से किसानसभा का धवजारोहण कर क्रान्तिकरी शहीदे आजम भगत सिंह की ११७ वीं जयंती मनाया गया। जिलामंत्री AIKS भूपेंद्र पाण्डेय के द्वारा मालार्पण कर शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किया गया l मण्डल मंत्री दिग्विजय सिंह,भगवत प्रसाद, रामशिरोमणि, इंद्रमणि देवी, अन्नू, बद्री प्रसाद कुशवाहा, राममूर्ति , केशरी प्रसाद, लालजी यादव राजनारायण प्रजापति, सहादेव, राम बहादुर, चंद्र बली, शिवबहादुर सिंह पटेल, भोला सिंह, शंकर लाल कृपाशंकर, निसार अहमद, इंद्रजीत, केशरी प्रसाद आदि लोग पुष्प अर्पित किये l सम्मेलन का अध्यक्ष मण्डल बद्री प्रसाद कुशवाहा व भगवत प्रसाद कि अध्यक्षता में माँ कैकेयी देवी विद्यालय बहियारी में सम्पन्न हुआ  l शोक प्रस्ताव दो मिनट का मौन रखा गया lजिला मंत्री AIKS भूपेंद्र पाण्डेय के द्वारा  उद्घाटन वक्तव्य दिया गया, भगत सिंह के जीवनी पर ,की गई बिस्तार पूर्वक रूप से चर्चा।

 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।