बरेली से संवाददाता शिव हरी शर्मा की खास खबर।


बरेली। जनपद के थाना शाही अंतर्गत धनेटा शीशगढ़ मार्ग मिर्जापुर चौराहे पर यातायात सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात इस पीआरडी के जवान राजवीर सिंह तोमर ने अब तक टीवी संवाददाताओं को बताया कि वह थाना शाही क्षेत्र में धनेटा शीशगढ़ मार्ग स्थित मिर्जापुर चौराहे पर नागरिक सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। चौराहे पर कुछ टुकटुक चालकों ने बीच सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से अपने टुकटुक खड़े कर रखे थे जिसकी वजह से यातायात बाधित हो रहा था। पीआरडी के जवान ने बताया कि उसने टुकटुक चालकों से चौराहे पर बीच सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने को कहा तो उन्होंने उनकी एक न सुनी। इस पर उसे जाम खोलने के उद्देश्य हल्का बल प्रयोग करना पड़ा जिस पर टुकटुक चालक प्रदीप आग बबूला हो गया और उसने एक दर्जन के करीब अपने साथी बुला लिए तथा उसके साथ मारपीट करने लगा और उसकी वर्दी भी फाड़ डाली। इसी दौरान झगड़े को सुन वहां पर एक स्थानीय अखबार के पत्रकार तथा वहां खड़े राहगीरों में दोनों पक्षों को समझा बूझकर मामला शांत कर दिया था यह वाक्या 27 सितंबर दोपहर 12:00 के आसपास का था।

पीआरडी के जवान राजवीर सिंह तोमर ने यह भी बताया कि जब वह शनिवार की सुबह पुनः मिर्जापुर चौराहे पर ड्यूटी पर गया तो उक्त टुकटुक चालक वहां आ गए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। झगड़े की आशंका को भांप टुकटुक चालकों की शिकायत करने वह थाना चला आया।
उधर टुकटुक चालक प्रदीप, दीपक राठौर अपने साथियों को लेकर थाने पहुंच गया और शिकायत की कि मिर्जापुर चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात पीआरडी का जवान उनसे पैसे मांग रहा था। थाना पंचायत दिवस प्रभारी, थाना अध्यक्ष शाही ने दोनों पक्षों को सुना तथा पंचायत में सुलह समझौते के आधार पर मामला शांत हुआ।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।