अपराध संवाददाता रवि कुमार की खास रिपोर्ट


थाना थरियांव क्षेत्र के 
सदर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर थरियांव में आर.सी.सी. सड़क का लोकार्पण किया गया। यह सड़क पुराना जीटी रोड से सरला देवी श्री राम इंटर कॉलेज तक इक्कीस लाख की लागत से दो सौ मीटर बनी है। यह उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक चंद्र प्रकाश लोधी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिन्होंने सड़क का औपचारिक रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया और इन्हें आमजनमानस को समर्पित किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह सड़क ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की  दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण से विद्यालय के बच्चों को आने जाने की समस्याएं हल होंगी और क्षेत्र  का आर्थिक व सामाजिक विकास भी तेजी से हो सकेगा।

ग्रामवासियों ने इस पहल के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के अन्य प्रमुख गणमान्य लोग अनूप सिंह यादव ,मोती लाल यादव, अनवर बाबा, शब्बीर अली उर्फ लल्लू भाई, देवेंद्र प्रताप उर्फ पुत्तन लोधी, भोला अनाड़ी, बालवीर प्रधान, आसाराम लोधी, मदन मोहन यादव, प्रेम लोधी, अशफाक कादरी, राम औतार यादव,सगीर अहमद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।