अब तक टीवी चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट शिवसंपत करवरिया


चित्रकूट 01 अगस्त 2024

DIG महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया
जनप्रतिनिधियों,पुलिस पेंशनर्स,पत्रकार साथियों एवं जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठियां की गयीं


अब तक टीवी चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट  पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, बांदा  अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय में भ्रमण कर समस्त शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा शाखा जन शिकातय प्रकोष्ठ, वाचक कार्यालय, प्रधान लिपिक शाखा, पत्र-व्यवहार शाखा,सोशल मीडिया सेल, परिवार परामर्श केन्द्र, रिट सेल, मॉनीटरिंग सेल,साइबर सेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ, जनसूचना सेल, आईजीआरएस सेल,सीसीटीएनएस, अभिसूचना इकाई,क्षेत्राधिकारी कार्यालय,डीसीआरबी, महिला सहायता प्रकोष्ठ, आंकिक शाखा, वाचक अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन कर अभिलेखों को अद्यावधिक रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
    तत्पश्चात महोदय द्वारा जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी की गयी । इस गोष्ठी में महोदय द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों से उनकी एवं जनता से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी । जनप्रतिनिधियों द्वारा कर्वी शहर,तीर्थक्षेत्र सीतापुर से सम्बन्धित कई समस्याऐं बतायी गयी जिसके सम्बन्ध में महोदय द्वारा सभी समस्याओं का समाधान करने हेतु सभी को आश्वस्त किया गया।
   इसके बाद महोदय द्वारा जनपद के पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी कर सभी पुलिस पेंशनर्स के उनकी समस्याऐ पूछी गयी तथा पेंशनर्स द्वारा बतायी गयी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इस गोष्ठी में महोदय द्वारा बताया गया कि पुलिस  पेंशनर्स के लिये पेंशनर्स ऑफिस का शीघ्र ही निर्माण किया जायेगा ।
    तत्पश्चात महोदय द्वारा जनपद के पत्रकार साथियों के साथ गोष्ठी की गयी जिसमें आमजनमानस से सम्बन्धित समस्याओं पर विस्तृत रुप से चर्चा की गयी तथा पत्रकार साथियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया। इस दौरान महोदय द्वारा जनपद में 02 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के सम्बन्ध में सभी को विस्तृत रुप से बताया गया । 
 तत्पश्चात महोदय द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना/शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गयी। इस गोष्ठी में महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । महोदय द्वारा थानों में लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, आईजीआरएस,जनशिकायत प्रकोष्ठ से प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्र के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी, न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों की पैरवी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । तीर्थक्षेत्र होने के दृष्टिगत जनपद में श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहता है ऐसें में जनपद में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विषेश ध्यान दिया जाये तथा टैक्सी/रिक्शा चालकों के साथ गोष्ठी कर श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार के दुर्व्यहार न करने, अनुचित किराया न वसूलने हेतु बताया जाये । 
 इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक  चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर/कार्यालय  राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक  शिवनारायण, पीआरओ डीआईजी महोदय  मिथिलेश कुमार सिंह, सीए डीआईजी महोदय महेश प्रसाद सिन्हा, प्रभारी सोशल मीडिया/साइबर सेल  निशिकान्त राय, वाचक  पारितोष दीक्षित,स्टेनों विनोद कुमार मिश्रा, प्रधान लिपिक अनिल मोहन शुक्ला, प्रभारी आंकिक समसुद्दीन, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।