हरिजन के नाम खलियान है लेकिन दबंगों द्वारा किया जा रहा है कब्जा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार


हरिजन के नाम खलियान है लेकिन दबंगों द्वारा किया जा रहा है कब्जा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

बांदा - आपको बता दें कि पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय से सामने आया है जहां पर ग्राम पंचायत लोहरा (ओझा नगर) कमासिन तहसील बबेरू बांदा के ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि मौजा लोहरा ( ओझा नगर) बबेरू तहसील क्षेत्र के गाटा संख्या 939मे रकबा 0-113 हे0 जो की अनुसूचित जाति खलिहान सुरक्षित भूमि के नाम दर्ज कागजात हैं,जिस  पर रोशन सिंह उर्फ बच्चा सिंह पुत्र शिवभूषण सिंह के निवासी ग्राम लोहरा ओझा नगर द्वारा गुण्डई व दबंगई के‌ बल पर जबरन अनुसूचित जाति खलिहान नम्बर के  भूमि कर निर्माण कर रहा है।
उक्त भूमि कमासिन राजापुर रोड से‌ लगी भूमि है जो‌  बेशकीमती है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि लेखपाल द्वारा मोटी रकम लेकर मकान निर्माण करवाया जा रहा है।
और नाप करने से मुकर रहा है लेखपाल प्रतिवादी रोशन सिंह से मोटी रकम प्राप्त कर चुका है, पीड़ित ग्रामीण लोगों ने क ई बार शिकायत पत्र दे चुके है, मगर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।
मांग है कि मौजा लोहरा के गाटा संख्या 939रकबा 0-113 हे0 की पैमाइश कराई जाए और उपरोक्त जमींन‌ को दबंगों से खाली करवाया जाये ‌।
वहीं जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने पीड़ित ग्रामीणो को कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस मौके पर शिवप्रसाद, प्रेमचंद,रामभवन , हरी ओम, लोला प्रसाद, विरजा , रामराम, राजबहादुर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे हैं।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।