चौकी प्रभारी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वसूला जुर्माना जौनपुर
चौकी प्रभारी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वसूला जुर्माना जौनपुर
मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा संगठित आपराधिक घटनाओं को अंजान देने वाले अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 06 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं । गौरतलब हो की कल दिनांक 29.07.2024 को पुलिस द्वारा देर शाम शहर क्षेत्र में महाराणा प्रताप चौराहा के पास चेकिंग का जा रही थी इसी दौरान जिला अस्पताल की ओर से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे । पुलिस बल द्वारा मोटरसाइकिल सवारों को संदिग्ध मानकर तत्परता पूर्वक पीछा कर पकड़ लिया गया । कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होने यह मोटरसाइकिल चोरी की है । अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि वे जिला अस्पताल, मार्केट तथा अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं इसके अलावा चोरी की गई अन्य 05 मोटरसाइकिलें उन्होने अपने किराये के कमरे में कृष्णा कॉलोनी में रखी हैं । अभियुक्तों के कब्जे से बरामद 06 मोटरसाइकिलों में से 03 को ट्रेस कर लिया गया है जबकि शेष 03 को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है । अभियुक्तों द्वारा दिनांक 23.07.2024 को बजरंग कॉलोनी अलीगंज से पैशन प्रो मोटरसाइकिल तथा उसी दिन जिला अस्पताल से हीरो होण्डा सीडी डॉन मोटरसाइकिल तथा दिनांक 12.03.2024 को क्योटरा चौराहा से हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल चोरी की गई थी । उपरोक्त प्रकरणों में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्तों द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिलों पर कूटरचित नम्बर प्लेटों का प्रयोग किया जा रहा था साथ ही वे चोरी की गई मोटरसाइकिलों के चेचिस नम्बर को खुरच देते थे । गिरोह के बारे में विस्तृत जांच की जा रही है कि और कितने लोगों के तार इससे जुड़े हुए हैं तथा अभियुक्त चोरी की गई मोटरसाइकिलों की बिक्री आदि कहां पर करते थे जो भी लोग प्रकाश में आयेंगे उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. रवि गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी सेढू तलैया अलींगज थाना कोतवाली नगर बांदा
2. दिनेश प्रजापति पुत्र बितानी प्रजापति निवासी तराया थाना बबेरु बांदा ।
बरामदगी-
▪️चोरी की सीडी डॉन मोटरसाइकिल कूटरचित नम्बर UP90D2349, वास्तविक नम्बर UP90F7121 (सम्बन्धित मु0अ0सं0-594/24)
▪️चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो UP90D7038 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 592/24)
▪️चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस UP91V7489 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 222/24)
▪️चोरी की 03 अदद् अन्य मोटरसाइकिलें
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0- 596/24 धारा 317(2)/338/336(3)/340(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
2- मु0अ0सं0- 594/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
3- मु0अ0सं0- 592/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
4- मु0अ0सं0- 222/24 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. श्री पंकज कुमार सिंह प्र0नि0 कोतवाली नगर
2. श्री अनिल कुमार साहू प्रभारी एसओजी
3. श्री परवेज अहमद चौकी प्रभारी सिविल लाइन
4. श्री रोशन लाल सरोज चौकी प्रभारी जिला अस्पताल
5. हे0कां0 संदीप कुमार
6. हे0कां0 विश्ववीर सिंह
7. कां0 अजय कुमार यादव
8. कां0 तेज प्रताप सिंह
9. कां0 जितेन्द्र द्विवेदी
10. कां0 आशीष शर्मा
11. कां0 कमल सिंह सेंगर
12. कां0 प्रतीक सिंह
13. कां0 अमित तिवारी
14. कां0 अमित कुशवाहा
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
चौकी प्रभारी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वसूला जुर्माना जौनपुर
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला कयार,एक युवक की गोली लगने से गयी जान,थाना सरायख्वाजा क्षेत्र का है पूरा मामला
ब्रेकिंग न्यूज़ ✍️ लखनऊ मड़ियांव खबर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस तेज़ बारिश में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुई व ऐसा ही एक नजारा मड़ियांव पुल के नीचे देखे को मिला, जहां पर ट्रैफिक पुलिस बारिश में भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे है बारिश की वजह से होने वाले ट्रैफिक जाम को टीएसआई तेज़ तर्रार प्र
Leave a Comment: