भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की बाड़ी शहर में रविवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ शोभायात्रा निकाली गई।


भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की बाड़ी शहर में रविवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
महंत सियाराम शर्मा ने भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया।शोभायात्रा परशुराम धर्मशाला से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों महाराज बाग चौराहा,भारद्वाज मार्केट,हॉस्पिटल रोड,सीताराम बाजार,लुहार बाजार,घंटाघर रोड,किला गेट होते हुए वापस परशुराम धर्मशाला पर आकर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में भगवान परशुराम की झांकी के साथ डीजे और डोल-नगाड़ों की धुन युवा थिरकते हुए चल रहे  थे।वही शोभायात्रा का सभी समाजों के लोगों ने पुष्प वर्षा कर शीतल शरबत के साथ स्वागत किया।जगह-जगह शोभायात्रा के स्वागत में शीतल जल की प्याऊ लगाई गई।
इससे पूर्व समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मंच पर जयपुर से आए एसडी शर्मा,पीसी बोहरा,नीरजा अशोक शर्मा,योगेश मुद्गल एडवोकेट,अखिलेश लवानिया,सैंपऊ से सुभाष शर्मा,प्रमोद तिवारी,सरपंच महेश शर्मा,रमाकांत शर्मा कैंथरी सहित धौलपुर,राजाखेड़ा,मनियां,सरमथुरा उपखंड के गणमान्य नागरिकों समेत ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई।
शोभायात्रा कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट रवि पचौरी,ब्राह्मण समाज समिति के अध्यक्ष मुकेश विधौलिया,भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर,पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा,विश्व हिंदू परिषद धौलपुर के अध्यक्ष अंजनी पाराशर,नगर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा,परशुराम शोभायात्रा संयोजक चंद्रकांत पचौरी,कोषाध्यक्ष आकाश कपरेला,संदीप विधौलिया,समाजसेवी विष्णु महेरे,शिवदयाल समधिया पार्षद,भुवनेश शर्मा,राजेश शर्मा,राजकुमार भारद्वाज,शिवकुमार खेमरिया समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
शोभायात्रा के दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर पुलिस सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। सीओ नरेंद्र मीणा के निर्देशन में बाड़ी थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता शोभायात्रा के  सभी मार्गों पर तैनात रहा।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।