मऊगंज के नईगढ़ी के बहुती जल प्रपात के पास 17 जून को हुई व्यक्ति की हत्या के मामले में खुलासा हुआ है।


 मऊगंज के नईगढ़ी के बहुती जल प्रपात के पास 17 जून को हुई व्यक्ति की हत्या के मामले में खुलासा हुआ है। जहां प्रेमी ने एक तरफा प्यार में युवती के पिता की हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक दो आरोपियों ने मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राकेश साकेत को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका एक अन्य साथी अभी फरार है।.
जानकारी के मुताबिक नई गढ़ी के बहुती जल प्रपात में मौजूद वॉच टॉवर में सीधी जिले के पटपरा के रहने वाले 45 वर्षीय सूरज कोल का शव मिला था। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने एसडीओपी अंकिता सुल्या और थाना प्रभारी एसडी द्विवेदी के नेतृत्व में जांच के लिए टीम गठित की थी। जांच में पुलिस को पता चला कि घटना वाले दिन राकेश साकेत मृतक सूरज कोल को उसके घर से घूमने के बहाने अपने साथ ले गया था। संदेह के आधार पर पुलिस ने जब राकेश को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।

एसडीओपी अंकिता सुल्या ने बताया कि आरोपी मृतक की लड़की पर बुरी नजर रखता था। वो अक्सर युवती को परेशान भी किया करता था। युवती के पिता के साथ मजदूरी करने जाता था इसलिए घर आना-जाना भी होता था। घर में युवती के पिता के होने की वजह से आरोपी को युवती से मिलने का मौका नहीं मिल पाता था। जिस वजह से आरोपी ने पहले तो सूरज कोल को शराब पिलाई फिर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शराब की बॉटल को ठिकाने लगाने के बाद मौके से फरार हो गए।
न्यूज़ रिपोर्टर सत्येंद्र शर्मा ब्यूरो चीफ

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।