लखनऊ,आज आर्य वीर पार्टी की मेजबान होटल लखनऊ में हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्र ने कहा कि अभी 16 जून को आर्य वीर पार्टी का जन्म हुआ है, पार्टी को शैशवास्था पार करने में अभी कम से कम छः महीने लगेंगे। वीरेन्द्र मिश्र ने कहा पार्टी गांवों तथा मोहल्लों में जन समस्या शिविर लगाकर जहां लोगों की समस्याओं के निदान का प्रयास करेगी वहीं शीघ्र ही पूरे प्रदेश में रथ यात्रा निकालकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।श्री मिश्र ने आगे कहा कि लखनऊ में गरीब ई रिक्शा चालकों को उनके कार्यक्षेत्र से दसियों किलोमीटर दूरी का रूट देकर उनपर बज्रपात किया है। आर्य वीर पार्टी गरीब ई रिक्शा चालकों को न्याय दिलाने के लिए शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री तथा अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं पुलिस आयुक्त लखनऊ को मांग पत्र देकर 15 दिनों के भीतर ई रिक्शा चालकों की समस्याओं से सम्बन्धित मांग पत्र देकर समाधान की मांग करेगी, अन्यथा की स्थिति में ई रिक्शा चालकों को न्याय न मिलने तक वृहद आन्दोलन चलाया जाएगा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: