रिपोर्ट  राजेंद्र प्रसाद अब तक टीवी चैनल मंडल ब्यूरो देवी पाटन


चोरी से खरीदी गई 45कुंतल सरिया बरामद,तीन अभियुक्त गिरफ्तार,दो फरार।
जल जीवन मिशन योजना की थी सरिया, गोदाम से बेची गई थी।

रिसिया बहराइच 

रिसिया के बलिदान पुरवा में  जल जीवन मिशन के गोदाम से चोरी कर बेचे गए 45कुंतल सरिया पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली लदी हुई बरामद कर लिया है।और तीन अभियुक्त गिरफ्तार भी कर लिए गए है। बेचने वाले दो अभियुक्त अब भी फरार है।पुलिस उनकी तलाश में लगी है।
रिसिया के ग्रामीण इलाको में जल जीवन मिशन  भारत सरकार केहर घर में जल परियोजना के  तहत बलिदान पुरवा में गोदाम बनाया गया था, जिसमे पाइप से लेकर सरिया तक स्टोर किया गया था, यह निर्माण कार्य तेलगाना के हैदराबाद की जी वी आर इंफ्राटेक प्रा लिमिटेड को ठेका मिला था,बीते कुछ माह से सरिया चोरी की शिकायत मिल रही है।इस सरिया के सप्लायर जिंदल कंपनी है।  शनिवार को  नवीन रेड्डी  प्रोजेक्ट मैनेजर निवासी हैदरा बाद तेलगाना ने रिसिया थाने पर तहरीर दी है। कि  कमलेश गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता निवासी मरौचा थाना फखरपुर,बबलू पुत्र परशुराम निवासी खोरिया शफीक ,देहात कोतवाली बहराइच को सुरक्षा  हेतु नियुक्त कर रखा था,बीते माह से कई बार सरिया की चोरी हो चुकी थी,उस चोरी कार्य में फिरोज पुत्र रोशन खान निवासी देवी पुरा,साहिल उर्फ सूफियान पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी बिबिया पुर,थाना मटेरा,फरहान पुत्र जहीरूद्दीन  निवासी भगवान पुर माफी थाना राम  गांव शामिल थे,जिसका मुकदमा 457,380का दर्ज हुआ,पुलिस ने फिरोज,साहिल , फरमान को गिरफ्तार कर लिया,तथा बिक्री हेतु जा रही 45कुंतल सरिया पंच पुरवा से सुकई पुरवा चकिया समय जाने वाले मार्ग से ट्रेक्टर ट्राली सहित बरामद कर लिया,ट्रेक्टर का नंबर यूपी 40पी 1223, डी आई 745सहित है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक कन्हैया दीक्षित,उप निरीक्षक राजेश कुमार,आरक्षी दिलीप कुमार, आरक्षीसंदीप दुबे, आरक्षी विजयेंद्र कुमार , आरक्षीदुर्गा प्रसाद शामिल रहे है। प्रोजेक्ट मैनेजर ने जरिए दूरभाष बताए है। कि इस गोदाम से अब तक 11 टन सरिया की चोरी हो चुकी है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।और जांच भी की जा रही है। चोरी के मामले में पकड़े गए अभियुक्तों में एक अभियुक्त एक सभासद का रिश्तेदार बताया जाता है।

 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।