सीतापुर ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम सभा करवा मऊ ग्राम करवा मऊ ब्रह्मभवली में बना गौशाला जिसमें हम पिछली बार गए हुए थे तब वहां पर सुबह दो गोवंश बीमार पड़े हुए थे और एक करने की कंडीशन में था तब हमने वहां के कर्मचारियों से बात की और उसके बाद में एक गौ माता को को छांव में करवाया जो की तपती धूप में पड़ी हुई थी उसके बाद जब हम वहां पर शाम को पहुंचे तब वहां पर हमें और कई जानवर हमारे गवर्न्स करने के कंडीशन में दिखे तब हमने उनसे वार्तालाप की तब उन्होंने बताया कि इसको हम उठाकर अभी खड़ा कर रहे हैं वह आप लोग हमारी न्यूज़ देख चुके हैं उसके बाद में जब हम आज दिनांक 23 अक्टूबर को पहुंचे तब वहां पर हमें एक गोवंश और मिला जिसको इन लोगों ने पाली उड़कर ढक रखा था हम रोड से निकले तब हमारी नजर पड़ी तब हम वहां पर पहुंचे निरीक्षण किया तो वहां पर पाली के नीचे हमारी गौ माता मिली जिनकी एक आंख कौवा ने पूरी बुरा बुरी तरीके से फोड़ चुकी है केयरटेकर से इस विषय में बात की तो वह छुट्टी भी सदा रहा और अलग-अलग ही तरीके की बातें बताई कि यहां पर सारा आपस में लड़ते हैं और सारे कुछ अपनी बातें बताने लगा यहां की जो है दिक्कत सबसे ज्यादा करवा मऊ गौशाला में आए दिन गोवंश मार रहे हैं या फिर उनको मारा जा रहा है हमें तो यह लगता है इनको भरपेट चार ही नहीं दिया जा रहा है यह प्रधान की और केयरटेकर की और प्रशासन की यहां की मिलीभगत है सौरभ कुमार के खास रिपोर्ट
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली मझिलगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के पुराइन गांव का मामला है जहां बीती रात पुराइन के जंगल में एक तांत्रिक का शव मिलने से सनसनी फैली है
संवाददाता क्षत्रपाल मौर्य
प्रयागराज सबसे बड़ी खबर मेजा के मनु का पुरा में 22 अक्टूबर दिन रविवार अष्टमी को दुर्गा पूजा पंडाल में भक्तो की भारी भीड़ रही आठवे दिन महागौरी के रुप में मां दुर्गा की अराधना की गई माता रानी के दरबार में सभी भक्त गण मनु का पुरा पंडाल में भक्ती मे भक्त गण झूम उठे और जमकर माता दुर्गा पूजा पंड
Etawah Crime: शिव कुमार ने बताया कि सौतेले भतीजों से जमीन को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए भाई अमित ने एक माह पहले ही घर पर कैमरे लगवाए थे। घटना के बाद पुलिस ने घर पर लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज चेक की है। साथ ही पुलिस ने जांच के लिए डीबीआर और कैमरों को कब्जे में लिया है।
Leave a Comment: