काशी सरपती ग्राम सभा में तालाब में नमक का बोरी पाया गया
जनपद मिर्जापुर
ब्लॉक 96 के अंतर्गत ग्राम सभा काशी सरपति में तालाब खोदवाते समय लेबरों द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के निशुल्क नमक तेल अनाज को अनुदान योजना के तहत भारतवर्ष के समस्त कोटेदारों के यह अभियान चलाया गया था जिसके उपरांत काशी सरपती ग्राम सभा में तालाब में नमक का बोरी पाया गया जिससे मनरेगा के लेबरों में सनसनी फैल गई मौके पर प्रधान सतीश कुमार निषाद जी और पहुंचे पत्रकारों के माध्यम से ख़बर को चलाने का अश्वासन दिया प्रधान सतीश कुमार निषाद का कहना है कि ग्राम सभा के जनता को अगर योगी जी के अभियान को चलाया गया है तो ये लोग मिल कर बिलिप्त कर रहे हैं
जिलापूर्ति अधिकारी से निवेदन है कि जो कोटेदार ऐसा काम किया उसके ऊ खिलाप सख्त से सख्त कार्यवाही करने की महान कृपा करें।
शारदा प्रताप सिंह के साथ विपुल विश्वकर्मा की रिपोर्ट मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: