नाले की सफाई ना होने से मामूली बरसात होने पर मुख्य मार्ग पर हुआ जलभराव


बहराइच: यह मामला बहराइच जिले के रिसिया ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा नरसिहडीहा के मुख्य मार्ग का है यह मार्ग बहराइच श्रावस्ती के मार्गों से जुड़ा हुआ है जिस कारण से रात दिन 24 घंटे भारी वाहनों का आवागमन बना रहता है ग्रामसभा नर्सिंग डीहा मैं मुख्य मार्ग पर मामूली सी बरसात होने पर जलभराव हो जाता है जिससे रास्ते पर वाहनों का चलना व लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है इस ग्राम सभा में लाखों की लागत से नाले का निर्माण कराया गया है लेकिन नालियों की सफाई ना होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है जिसके कारण मामूली बरसात होने पर आए दिन मुख्य मार्ग पर पानी भर जाता है क्षेत्र के लोगों को मजबूरी में निकलना पड़ता है इस संबंध में नरसिहडीहा के ग्राम वासियों ने नाले की सफाई को लेकर कई बार ग्राम प्रधान शमसुद्दीन से बात की लेकिन प्रधान द्वारा हमेशा बताया गया कि बरसात आने से पहले नाले की सफाइ करा दिया जाएगा लेकिन बरसात शुरू भी हो गई और नाले की सफाई नहीं हो सकी जिस कारण से मामूली बरसात होने पर मुख्य मार्ग पर पानी भर जाने के कारण हम लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा है अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद में क्या कार्यवाही होती है

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।