छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाता, धमकाता भी था हेडमास्टर:छुट्‌टी के दिन बुलाकर स्कूल में रेप किया; मगरमच्छ के आगे फेंककर मारने की धमकी


हेडमास्टर खेलने के लिए स्कूल बुलाता था। इसके बाद स्कूल के आगे के कमरे में ले जाता। मोबाइल में गंदी पिक्चर दिखाता। प्राइवेट पाट्‌र्स को छूता था। बॉडी के अलग-अलग हिस्सों को गंदे तरीके से छूता था। कई बार दर्द भी हुआ। मैं रोने लगती थी।धमकाकर चुप करवा देता था। कहता था- परीक्षा में फेल कर दूंगा, नहीं तो तालाब में डुबोकर मार दूंगा।'
(5वीं क्लास में पढ़ने वाली 9 साल की पीड़िता ने जैसा भास्कर को बताया)

'हेड मास्टर बच्चियों को खेलने के लिए बुलाता था। 29 मई को मेरी बेटी स्कूल से लौटी और कहा- पेट में दर्द हो रहा है। उसे हर बार की तरह पेट दर्द की दवा दे दी। दूसरे दिन स्कूल जाने से वह इनकार कर रही थी। उससे कारण पूछा तो उसने (बेटी) बताया- यूरिन की जगह पर जलन हो रही है। मैंने देखा कि अंदरुनी अंगों पर जख्म हैं। बेटी ने बताया कि यह सब हेडमास्टर की करतूत है। वह दूसरी छात्राओं के साथ ही ऐसी ही गंदी हरकतें करता है।'
(पीड़ित छात्रा की मां ने जैसा भास्कर को बताया)

इन दो बयानों को पढ़ने के बाद उन मासूम बेटियों का चेहरा सामने घूमने लगता है। इन बेटियों के साथ पिछले कई महीने से लगातार दरिंदगी हो रही थी। कभी स्कूल में, कभी हेडमास्टर के घर में। ऐसा एक नहीं, दो नहीं... 10 से ज्यादा छात्राओं के साथ हुआ है। इनकी उम्र 8 से 12 साल की है। जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, पीड़ित छात्राओं की संख्या बढ़ती जा रही है।

स्कूल के नाम से कांपने लग रहीं लड़कियां
राजस्थान के डूंगरपुर के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर रमेशचंद्र कटारा (55) अब पुलिस की गिरफ्त में है। शर्मसार करने वाली हेडमास्टर की दरिंदगी की हकीकत जानने भास्कर टीम डूंगरपुर से करीब 15 किमी दूर उस गांव पहूुंची, जहां की बेटियों के साथ हैवानियत हुई है। हेडमास्टर की शिकार बच्चियां तो स्कूल के नाम से ही कांपने लग रही हैं।

भास्कर की टीम गांव के स्कूल भी गई, जहां आरोपी हेडमास्टर छुट्टियों के बाद भी बच्चियों को बुलाता और फिर स्कूल में ही रेप करता था। इतना ही नहीं, वह कई बार अपने घर ले गया और गलत हरकतें की हैं।

ab tak की टीम गांव के स्कूल भी गई, जहां आरोपी हेडमास्टर छुट्टियों के बाद भी बच्चियों को बुलाता और फिर स्कूल में ही रेप करता था। इतना ही नहीं, वह कई बार अपने घर ले गया और गलत हरकतें की हैं।

सन्नाटे में डूबा है गांव
ab tak टीम पहुंची तो पूरे गांव में सन्नाटा पसरा था।सबसे पहले वार्ड पंच से मुलाकात हुई। जैसे ही लोगों को पता चला कि मीडिया वाले हैं, तो भीड़ जुटनी शुरू हो गई। सबसे पहले गांव के लोग हमें उस स्कूल में लेकर गए, जहां रोज छात्राओं के साथ रेप होता था। स्कूल के आगे 3 कमरे बने हैं और पीछे वाले हिस्से में करीब 6 से 7 कमरे हैं।

फूट-फूटकर रोने लगीं महिलाएं
इसके बाद हम गांव में गए। पीड़िता के बारे में पूछा तो एक व्यक्ति ने 9 साल की बच्ची की तरफ इशारा करते हुए कहा- इसी के साथ हेडमास्टर ने गलत किया। कुछ ही देर में घर की महिलाएं आ गईं। इनमें से एक महिला हेडमास्टर की हरकतों को बताते-बताते रोने लगी। उसने बताया स्कूल की 5 या 6 नहीं बल्कि 10 बच्चियों के साथ हेडमास्टर ने दरिंदगी की है।

दहशत के कारण बेटियों ने मुंह नहीं खोला
दूसरी बच्चियों की मां भी वहां आ गईं। एक मां ने बताया- उनकी 11 साल की बेटी है। 5वीं में पास होकर छठी में आई है। स्कूल जाने से मना करती है। हेडमास्टर की गंदी हरकतों से बच्चियां परेशान हैं। बच्चियों ने बताया- हेडमास्टर उन्हें धमकाता था। कहता था- गांव के तालाब में मगरमच्छ है। अगर ये बात किसी को बताई तो उसी तालाब में फेंक दूंगा इसी डर से घरवालों को पहले कुछ नहीं बताया।

अब तक 6 बच्चियों ने अपने बयान दर्ज करवाए हैं, जबकि 4 बच्चियां बदनामी के डर से आगे नहीं आ रही हैं।

अब तक 6 बच्चियों ने अपने बयान दर्ज करवाए हैं, जबकि 4 बच्चियां बदनामी के डर से आगे नहीं आ रही हैं।

बेटियां स्कूल नहीं जातीं, तो घर चला आता
एक मां ने बताया- मेरी बेटी कई बार स्कूल नहीं जाती थी। दो महीने पहले बेटी स्कूल नहीं गई। हेडमास्टर रमेश चंद्र कटारा घर आ गया। बच्ची के स्कूल नहीं आने का कारण पूछने लगा। बेटी से मिला तो सीख देकर गया कि पढ़ाई खराब हो जाएगी। स्कूल में पीछे रह जाएगी। इसलिए कल से स्कूल जरूर आना है।

अपनी अच्छी छवि बनाकर रखता था
कटारा गांव में ऐसा अच्छा बनकर रहता था। वह लोगों की मदद करता था। बच्चों की पढ़ाई का ख्याल रखने का खूब दिखावा करता था। इसकी वजह से उसकी दरिंदगी लगातार बढ़ती गई और उसपर किसी को शक नहीं हुआ। बेटियों ने हकीकत बताई तो क्षणभर के लिए उनके पेरेंट्स भी विश्वास नहीं कर पाए। अंदरुनी अंगों में जख्म देखने के बाद हेडमास्टर की करतूत सामने आई। वह पिछले 5 साल से एक ही स्कूल में जमा था। गांव के हर घर का भरोसा उसने जीत रखा था।

घुमाने के बहाने डूंगरपुर ले गया, बोला- तालाब में फेंक दूंगा
पीड़ित छात्रा ने बताया- पढ़ाई के बहाने हेडमास्टर हमारे साथ गंदी हरकत करता था। एक बार वह हमलोगों को घुमाने के बहाने डुंगरपुर ले गया। यहां गैप सागर तालाब है। उसके किनारे ले गया। यहां हमलोगों से हेडमास्टर ने बोला- इसमें ढेर सारी मछलियां और मगरमच्छ हैं। अपने साथ हुई गंदी हरकतों को किसी को बताओगी तो इसी में फेंक देंगे। मगरमच्छ तुमलोगों को जिंदा खा जाएंगे। इसके बाद बच्चियां हेडमास्टर की करतूत किसी को बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं।

रमेश चंद्र कटारा गांव के लोगों की मदद भी करता रहता था, जिससे उसकी अच्छी छवि थी।

रमेश चंद्र कटारा गांव के लोगों की मदद भी करता रहता था, जिससे उसकी अच्छी छवि थी।

रविवार को भी स्कूल आता
एक पीड़िता के परिवार वाले ने बताया- सर्दियों की छुट्टियां हो गई थीं। फिर भी हेडमास्टर रोजाना स्कूल आता था। बच्चियों को खेलने और कार्यक्रम करने के बहाने स्कूल बुलाता था। स्कूल के कमरे में ले जाता था। वहां उन्हें अश्लील वीडियो दिखाता और उनके साथ गंदी हरकत करता था।

कई बार तो वह छुट्‌टी के दिन भी सुबह में जल्दी स्कूल आ जाता था। यहां से बच्चियों को कार में बैठाकर घर ले जाता और रेप करता था। बच्चियों ने ये भी बताया कि वह कई बार उन्हें पैसे भी देता और कहता था- किसी को मत बताना।

बेटी ने स्कूल छोड़ने को कहा तो डांट लगाई
एक पीड़िता की मां ने बताया- दिसंबर 2022 में सर्दियों की छुट्टियां हो गई थीं। इसके बाद जनवरी 2023 में स्कूल शुरू हुआ तो बेटी ने स्कूल जाने से मना कर दिया। स्कूल का नाम लेते ही वह टीसी निकालने का कहती। बोलती- मैं स्कूल नहीं जाऊंगी। मैंने यही सोचा कि इसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है, इसलिए ऐसा कह रही है। उससे जब स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा तो वह भी नहीं बताया।

इस पर मैंने बेटी को डांट लगाई और फटकारते हुए अगले ही दिन स्कूल भेजा। वह मना करने लगी तो उसकी पिटाई की और हम लोग खुद स्कूल छोड़कर आ जाते। इतनी डांट-फटकार और पिटाई के बाद भी बेटी ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया। हमें पता नहीं था कि उसके साथ क्या गलत हो रहा है? बाद में सामने आया कि वह हेडमास्टर की धमकियों से डरी हुई थी। इसलिए कुछ भी नहीं बता रही थी।

पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने कई खुलासे किए। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया है।

पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने कई खुलासे किए। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया है।

एक नहीं स्कूल की 10 बच्चियां थीं एक मासूम की मां ने बताया- गर्मियों की छुट्टियां होने के बाद भी हेडमास्टर बच्चियों को खेलने के लिए बुलाता था। 29 मई को उसकी बेटी ने आकर कहा की उसके पेट में दर्द हो रहा है। उसे हर बार की तरह पेट दर्द की दवा दे दी। लेकिन, दूसरे दिन स्कूल नहीं जाने का कहने लगी। उससे पूछने पर उसने पेशाब की जगह पर जलन की बात कही।

मैंने जब देखा तो चोट लगी थी। कारण पूछा तो बताया नहीं। लेकिन, मुझे लगा कि कुछ गलत हुआ है तो उससे प्यार से पूछा तो हिम्मत जुटाकर उसने हेड मास्टर की गंदी हरकतों के बारे में खुलकर बता दिया। बेटी ने ही बताया कि उसकी तरह गांव की दूसरी लड़कियों के साथ भी वह ऐसा ही करता है।

2 दिन की रिमांड पर लिया
एसपी ने बताया कि आरोपी हेड मास्टर से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। मामले में अब तक 6 बच्चियों ने अपने बयान दर्ज करवाए हैं। इसमें और भी मामले सामने आने की संभावना है। गांव के वार्ड पंच का कहना है कि बदनामी के डर से दूसरी बच्चियां आगे नहीं आ रही हैं।

 

31 मई को सदर थाने में रिपोर्ट
सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के लोगों ने 31 मई को हेडमास्टर रमेश चंद्र कटारा के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। लोगों ने बताया कि स्कूल में छुट्टियों के बाद भी हेडमास्टर लड़कियों को खेलने और कार्यक्रम करवाने के बहाने बुलाता और रेप करता था। पुलिस ने 3 जून को रमेश चंद्र को गिरफ्तार किया था। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया था।

SP कुंदन कवरिया ने बताया कि हेडमास्टर रमेशचंद्र कटारा ने 8 से 12 साल की बच्चियों के साथ रेप किया है। स्कूल में छुट्टियां होने के बाद भी खेलने के बहाने बुलाता। यहां से स्कॉर्पियो में बैठाकर अपने घर ले जाता, जहां उनके साथ रेप करता था। बच्चियों को पोर्न मूवी भी दिखाता था। सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया।

ये भी पढ़ें-:

पोर्न मूवी देखकर बच्चियों से रेप करता था हेडमास्टर:चॉकलेट-चिप्स का देता था लालच; नहीं मानने पर डराता-धमकाता

 

डूंगरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल की नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ और रेप के आरोपी हेडमास्टर ने चौंकाने वाले खुलासे किए। रेप से पहले आरोपी पोर्न मूवी देखता था। मूवी देखने के बाद बच्चियों को बुलाता और उनके साथ रेप करता था।

बच्चियां इस बारे में किसी को बताए नहीं इसके लिए उनको चॉकलेट और चिप्स का लालच देता था। अगर बच्चियां चॉकलेट और चिप्स से नहीं मानती तो उनको डराता-धमकाता था।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।