महमूदाबाद - सीतापुर*
सीतापुर जनपद की ब्लॉक महमूदाबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत उनेरा में *सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का बड़ा मामला* सामने आया है।
सरकार की स्पष्ट मंशा और आदेशों के बावजूद कुछ स्थानीय लोग सरकारी खलिहान भूमि पर *घूर व गंदगी डालकर धीरे-धीरे कब्जा जमाने की तैयारी में हैं*।
कब्जे की रणनीति: पहले गंदगी, फिर छप्पर, फिर दावा!
गांव वालों द्वारा पहले खलिहान की जमीन पर कूड़ा-करकट डाला गया, और अब अंदेशा है कि जल्द ही इस जमीन पर छप्पर रखकर उसे "पुरखों की संपत्ति" बताकर *फर्जी दावे* भी शुरू कर दिए जाएंगे।
सरकार पर ही सवाल खड़े करते हैं कब्जाधारी!
जब सरकार ऐसे कब्जों पर कार्रवाई करती है तो यही लोग अदालत, थाने और नेताओं की शरण में पहुंचकर *सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर देते हैं*, जबकि सच्चाई यह है कि
सरकार कभी किसी की वैध जमीन नहीं छीनती।
अवैध कब्जे हटाने पर ही शुरू होता है सियासी हल्ला।
### ???? पुराना बहाना, "हमारे बाबा का था कब्जा"
हर बार की तरह कब्जाधारियों की तैयारी पूरी है –
"यह जमीन तो हमारे बाबा के समय से हमारी थी…"
और फिर शुरू होता है *फर्जी कागजात, फर्जी गवाही और जबर्दस्ती का दावा*।
### ❓अब सवाल ये है:
???? क्या प्रशासन समय रहते इस कब्जे को रोकेगा?
???? या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह *लीपापोती की भेंट चढ़ जाएगा?*
जनता उम्मीद लगाए बैठी है कि *मौजूदा सरकार अपने ही आदेशों का पालन करवाएगी* और इस अवैध कब्जे पर कठोर कार्रवाई करेगी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: