जनपद आगरा के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर ४ ऐ, में स्तिथ गुरुकुल किड्ज़ एकेडमी में बच्चों के स्वाथ्य परिक्षण के शिविर के आयोजन किया गया।


जनपद आगरा के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर ४ ऐ, में स्तिथ गुरुकुल किड्ज़ एकेडमी में बच्चों के स्वाथ्य परिक्षण के शिविर के आयोजन किया गया।
शिविर का आयोजन गुरुकुल किड्ज़ एकेडमी तथा जौहरी एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से किया गया, शिविर प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक चला।
इस अवसर पर डॉ. के. के. माथुर (बाल विशेषज्ञ) एवं डॉ. अपूर्व गौतम (दन्त विशेषज्ञ) ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
डॉ. के. के. माथुर ने शिविर में आये सभी बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और उनको जीवन में स्वस्थ रहने के उपाय भी बताये, वहीँ डॉ. अपूर्व गौतम ने सभी बच्चों का डेंटल चेकअप किया और उनको दांत साफ़ करना तथा अन्य अच्छी आदतों के बारे में भी बताया।
एकेडमी की प्रधानाचार्या हेमलता जौहरी ने अपने विद्यालय में शिविर को बहुत ही अच्छे ढंग से पूरा कराया, शिविर में आये सभी लोगों को बैठने तथा सेनेटाइज़ेशन की उचित व्यवस्था की। जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

उप-प्रधानचार्या राधा मिश्रा ने बताया कि हम लोग प्रतिवर्ष बच्चों के स्वास्थ्य कि जांच के लिए कैंप का आयोजन करते हैं। शिविर में हमारे स्कूल के साथ साथ अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी अपना चेकअप कराया।
एकेडमी के प्रबंधक दिलीप जौहरी, विनोद कुमार जौहरी, गौरव जौहरी तथा एवं सोसाइटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने शिविर में आये सभी लोगों को आश्वासन दिया कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का प्रयत्न करेंगे जिससे कि वे अपने जीवन में सफल बने और बताया कि वे आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।

इस अवसर पर दीप्ति शर्मा,  नेहा सचदेव, सोनम शर्मा, मानवी कुशवाह, रश्मि, नीलम शर्मा, साक्षी दीक्षित, श्वेता सिंह एवं मुस्कान गोला आदि ने सुबह से ही शिविर की व्यवस्थाओं को संभाल रखा एवं कार्यक्रम में अपना योगदान दिया I

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।