एक छात्र के पिता ने छात्रों द्वारा उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई किए जाने के मामले में शिकायती पत्र दिए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीडीत छात्र के पिता ने भीम आर्मी से गुहार लगाई तो भीम आर्मी के हस्तक्षेप पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।


पूरनपुर पीलीभीत

मामला जनपद पीलीभीत के सुनगढी थाने के अंतर्गतग्राम नखासा का है।
पीडीत धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामचंद्र द्वारा सुनगढ़ी पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि  उसका बेटा अंशराज स्प्रिंगडेल कॉलेज पीलीभीत में 11 वीं क्लास का छात्र है जो बीते दिन कॉलेज से छुट्टी होने के बाद घर आ रहा था तभी इसी स्कूल के बारवी क्लास के दर्जनो  छात्रों ने रास्ते मे घेर कर उसकी पिटाई कर दी जिसके चलते उसके सिर गर्दन आदि स्थानों पर गहरी छोटे आ गई है  और जातिसूचक शब्दो का भी प्रयोग किया ।जिसको लेकर पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई थी लेकिन आरोप है पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे पीडित भीम आर्मी को मामले की जानकारी दी और भीम आर्मी के हस्तक्षेप करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
विश्वजीत रावण भीम आर्मी जिला प्रवक्ता ने कहा है की पुलिस पीडीतो की सुनवाई नहीं करके अपराध को बढावा दे रहीहै। और सरकार की छवि धूमिल करने का काम कर रही है।सरकार को  ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कडी कार्यवाही किये जाने की जरुरत है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।