धरती को हरा-भरा बनाने हेतु शुरू की गई ग्रीन गैंग की हरयाली की मुहिम से जुड़े पर्यावरण सैनिकों ने पैसार


बाराबंकी। धरती को हरा-भरा बनाने हेतु शुरू की गई ग्रीन गैंग की हरयाली की मुहिम से जुड़े पर्यावरण सैनिकों ने पैसार स्थित श्री गंगा मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज में पृथ्वी दिवस मनाए जाने की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। 

        इस अवसर पर ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना ग्रीन गैंग के संस्थापक प्रदीप सारंग की अध्यक्षता में नव निर्वाचित अध्यक्ष जिला बार एशोसिएशन एड नरेन्द्र कुमार वर्मा, का स्वागत अभिनन्दन पर्यावरण सैनिकों द्वारा माला गमला शाल डायरी प्रदान कर किया गया। 

        बैठक में एक सप्ताह की कार्ययोजना बनाकर प्रत्येक तहसील स्तर पर पृथ्वी सप्ताह मनाए जाने का निर्णय लिया गया।  इस अवसर पर गंगा मेमोरियल कॉलेज प्रबन्धक चंद्रकिशोर वर्मा, वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 बलराम वर्मा, सदानन्द वर्मा अध्यक्ष-आँखें फाउन्डेशन, अब्दुल खालिक-प्रबंधक गुड मॉर्निंग कॉन्वेंट स्कूल, रजत बहादुर वर्मा, रमेश चंद्र रावत, सूरज सिंह, हृदय धीमान, मास्टर सन्तोष वर्मा, कुलदीप वर्मा, धर्मेन्द्र विद्यार्थी, साहब नारायन शर्मा, शाइस्ता अख्तर, शशि प्रभा, सुलोचना यादव, शिक्षिका शिल्पा वर्मा, शिवानी वर्मा, शिक्षा मित्र दीपमाला, लक्ष्मी कमल आदि उपस्थित रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।