शाहजहांपुर विधानसभा पुवायां में राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया ढोल बजाकर
शाहजहांपुर विधानसभा पुवायां में राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया ढोल बजाकर
शाहजहांपुर विधानसभा पुवायां रामलीला मैदान जय मां रोड कार्यक्रम संबोधित किया गया पुवायां में बसपा का हुआ जिसमें बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा शामिल हुए। उन्होनें सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होनें सूबे की योगी सरकार के खिलाफ जमकर बोला। हाथरस में दलित लड़की के साथ हुई दुष्कर्म घटना से लेकर, राम मंदिर तक की बाते कहीं। बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह ब्राहम्ण समाज के लोगों को चुन-चुन कर मार रही है।
योगी राज में बढ़ गया है अपराध
सतीश चंद्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा और भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होनें कहा कि राम मंदिर के नाम पर देश भर से उगाए जाने वाले चंदे से बीजेपी यूपी का चुनाव लड़ेगी। सौ-सौ हेलीकॉप्टर चुनाव में लगाये जाएंगे। आगे कहा कि महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ गई है। ब्राह्मण समाज के लोगों को चुन-चुन कर मार जा रहा है।
भाजपा ने सबकुछ पूंजीपतियों के हाथ बेच दिया
सतीश मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने सरकारी संस्थाओं समेत किसानों की जमीने तक बड़े कारोबारियों के हाथ बेचने का काम किया। उनके लाए हुए कृषि कानूनों का विरोध बीएसपी ने लोकसभा, राज्यसभा में खुल कर किया है्ं। आगे पूछा कि अयोध्या में मंदिर कहा है। हम भी गए और देखा है अयोध्या में कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ हैं।
रविंद्र कुमार की खास रिपोर्ट शाहजहांपुर से अब तक टीवी लाइव लखनऊ
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
पिछली सरकारों को आईना दिखाया। समाजवादी पार्टी को कटघरे में खड़ा करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। कहा कि सपा सरकार में माफियावाद, भाई-भतीजावाद और बंदरबांट न होती तो उत्तर प्रदेश, देश में अग्रणी होता।
Leave a Comment: