ab tak tv#आज नवरात्रि का पहला दिन माता रानी का जागरण शुरू हुआ
आज नवरात्रि का पहला दिन माता रानी का जागरण शुरू हुआ
नगरपालिका अधिशासी अधिकारी छोटे कन्हैया ने मांगे रिश्वत के पांच लाख, सिराज हुसैन ने लगाए कई गंभीर आरोप।
नगरपालिका अधिशासी अधिकारी छोटे कन्हैया ने मांगे रिश्वत के पांच लाख, सिराज हुसैन ने लगाए कई गंभीर आरोप।
खबर/उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के तहसील मिलक में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी छोटे कन्हैया पर सिराज हुसैन नाम के व्यक्ति ने लगाए कई गंभीर आरोप । आपको बताते चलें की पूरा मामला नगर पालिका मिलक के रोरा खुर्द का है। जहां पर मीडिया से बात करते हुए सिराज हुसैन नाम के व्यक्ति द्वारा बताया गया कि अधिशासी अधिकारियों ने मुझसे 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है। जब मैंने देने से मना कर दिया तब मिलक नगर पालिका अधिशासी अधिकारी छोटे कन्हैया अपनी दबंगई के बल पर मेरी भूमि को सरकारी संपत्ति बता कर चार दिवारी पर अवैध रूप से चलवाना चाहते है बुलडोजर। सिराज ने यह भी बताया कि मेरी भूमि खसरा संख्या 226 सन 1958 ,59 के टाउन एरिया के सर्वे में दर्ज है। जिसकी प्रति मुझे प्राप्त है। परंतु पत्रों में छेड़छाड़ कर अपने और आपके कर्मचारी गण नगर पालिका परिषद ने मिटा रखे हैं। और उन्होंने यह भी बताया कि राजस्व पत्रों में श्रेणी 1 क संक्रमणीय भूमिधर है ।जो सन 1958,59,38 बंदोबस्त नक्शा में दर्ज है। व चकबंदी सन 1975,76 व सी0 एच0 11व41, 45 में दर्ज है।व राजस्व खतौनी में दर्ज चली आ रही है। तथा में अपनी संपत्ति पर काबिज हु। परंतु नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अपनी हट के कारण कोई प्रपत्र व नियम कानून मानने को तैयार नहीं है ।और गैरकानूनी तरीके से कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। सिराज ने एक चौंकाने वाली बात और बताइए कि पत्रांक 88 व पत्रांक
117व पत्रांक 120 मैं झूठ दर्शाया गया है ।कि निर्माण कार्य किया जा रहा है। तथा यह भी झूठ दर्शाया गया है कि गाटा संख्या 172 में अवैध निर्माण किया जा रहा है। मेरी आराजी गाटा संख्या 408 है। मेरा गाटा संख्या 172 से कोई वास्ता नहीं है। जो नगर पालिका में गाटा संख्या 172 दर्शाया गया है ।वह बिल्कुल गलत है। जिसकी जांच राजस्व टीम अपनी आख्या दिनांक 8.2. 2022 के द्वारा उप जिलाधिकारी मिलक, को दे चुकी है ।जिसकी सत्य प्रतिलिपि मुझको प्राप्त है। जिसमें यह दर्शाया गया है। नगर पालिका परिषद गाटा संख्या 172 का भाग बता रही है। वह राजस्व घाटा संख्या 408 का भाग है।जिसको लेकर उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया। परंतु अधिकारी मुझे सिर्फ आश्वासन ही देते रहें।नहीं की गई कोई कार्रवाई। हमारी जमीन दाद लाई हैं। जिसके हमारे पास जमीन के सारे दस्तावेज पेपर है। परंतु फिर भी मिलक नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हमारी वात मानने को तैयार नहीं जिसके चलते हमने कुछ समय के बाद उच्च अधिकारियों को दोबारा से अवगत कराया। जिसके चलते जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। सिराज नाम के व्यक्ति ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अगर मेरे साथ कोई अनहोनी या गुंडागर्दी की जाती है ।तो उसकी जिम्मेदारी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी छोटे कन्हैया की होगी ।
जिसके चलते सिराज ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार की जल्द कार्रवाई करने की मांग
रामपुर से राहुल कुमार खास रिपोर्ट
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
आज नवरात्रि का पहला दिन माता रानी का जागरण शुरू हुआ
मुरादाबाद में सरकारी अधिकारी के बिगड़े बोल सामने आए
महात्मा गांधी के अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम के नवीनीकरण निर्माण कार्य पर सर्वाेच्च न्यायालय ने शुक्रवार को रोक लगाने का फैसला किया है।
Leave a Comment: