दतिया सेंवढ़ा नगर एवं गांव में लँपी वॉयरस से गृसित मबेसिंयाँ।
दतिया सेंवढ़ा नगर एवं गांव में लँपी वॉयरस से गृसित मबेसिंयाँ।
बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र में स्थित कोयलसा बाजार में आज विजयादशमी के दिन मेला का आयोजन हो रहा है
बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र में स्थित कोयलसा बाजार में आज विजयादशमी के दिन मेला का आयोजन हो रहा है। शास्त्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि महिषासुर का जब कोई वध नहीं कर पाया तो यह जिम्मेदारी दुर्गा जी को दी गई और उन्होंने महिषासुर का संघार करके पृथ्वी लोक से पाप का अंत किया आज उसी उपलक्ष्य में कोयलसा बाजार में जो कि क्षेत्र का एक बहुत ही प्रसिद्ध मेला है लोगो की अपार भीड़ माता दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। वही जब मेला भक्त जो मां दुर्गा का दर्शन करना चाहती थी उसी बीच 10:,15 मिनट के लिए बरसात प्रारंभ हो गई।
लेकिन मां दुर्गा का आशीर्वाद और भक्तों की अपार श्रद्धा से मेले पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
मेले में मां दुर्गा के भक्तों का जनसैलाब बढ़ता ही गया। भक्तों ने बारिश को मां दुर्गा का प्रसाद समझा और कुछ लोगों ने तो कहा कि यह प्रसाद किसानों के लिए अमृत की दया है।
इतनी अपार भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करना भी कोई आसान काम नहीं था लेकिन प्रशासन के लोग अतरौलिया थाना के S.H.O. चौकी इंचार्ज लाल बहादुर एवं मेले में लगाए गए पुलिसकर्मियों ने बखूबी मेले में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाई रखी। सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला है कि चौकी इंचार्ज लाल बहादुर केंद्र कोयलसा मेले की तैयारी में शांति व्यवस्था की सतर्कता को देखते हुए 2 दिन पहले से ही लगे हुए थे।
Samvaddata Ajay Prakash Yadav
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
दतिया सेंवढ़ा नगर एवं गांव में लँपी वॉयरस से गृसित मबेसिंयाँ।
थाना मानपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को किया गया जागरूक
लंका दहन के बाद मोटर साइकिल के बाद बिबाद में चले चाकू ।
Leave a Comment: