उपचुनाव के नतीजे LIVE:यूपी में आजम-अखिलेश के गढ़ में योगी ने लगाई सेंध; आजमगढ़ और रामपुर सीट पर भाजपा को बड़ी बढ़त
उपचुनाव के नतीजे LIVE:यूपी में आजम-अखिलेश के गढ़ में योगी ने लगाई सेंध; आजमगढ़ और रामपुर सीट पर भाजपा को बड़ी बढ़त
Bypolls Results 2022 Live: रामपुर में बड़ा उलटफेर, सपा हुई पीछे, आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ 1,814 वोट से आगे
रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी बड़ी लीड की ओर बढ़ रहे हैं. यहां बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने 11,484 वोट की बढ़त बना ली है. जबकि एक वक्त पर सपा के आसिम राजा 15 से ज्यादा वोट से आगे चल रहे थे.
26/06/2022 12:54:17
आजमगढ़ में कम हुई बीजेपी की बढ़त
आजमगढ़ में बीजेपी के बढ़त लगातार कम हो रही है. अब बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ 1,814 वोट से आगे चल रहे हैं. जो एक वक्त 7 हजार से ज्यादा वोट से लीड कर रहे थे.
26/06/2022 12:51:38
सपा कार्यलाय पहुंच पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव लोकसभा उपचुनाव में गिनती के दौरान लखनऊ में पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं.
26/06/2022 12:50:31
आजमगढ़ में दिनेश लाल निरहुआ 3,529 वोट से आगे
आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ 3,529 वोट से आगे चल रहे हैं.
26/06/2022 12:43:30
रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी 6,872 वोट से आगे
रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी 6,872 वोट से आगे चल रहे हैं.
26/06/2022 12:42:49
आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी 5,082 वोट से आगे
आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ 5,082 वोट से आगे चल रहे हैं.
26/06/2022 12:41:41
रामपुर में 11 राउंड की गिनती बाकी
रामपुर में 11 राउंड की गिनती बाकी है. यहां 17 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के घनश्याम लोधी 3149 वोट से आगे चल रहे हैं.
26/06/2022 12:39:12
रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी अब 3,149 वोट से आगे
रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने अब 3,149 वोट से बढ़त बना ली है. हालांकि एक वक्त पर सपा प्रत्याशी आसिम राजा 15 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे थे.
26/06/2022 12:36:24
आजमगढ़ सीट पर बीजेपी 6200 वोट से आगे
आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्यासी दिनेश लाल निरहुआ करीब 17 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद करीब 6200 वोट से आगे चल रहे हैं.
26/06/2022 12:33:20
आजमगढ़ में दिनेश लाल निरहुआ ने बनाई 6,093 वोट की बढ़त
आजमगढ़ में दिनेश लाल निरहुआ ने 6,093 वोट की बढ़त बनाई है. हालांकि एक वक्त यहां से सपा प्रत्याशी 9 हजार के करीब वोटों से आगे चल रहे थे.
26/06/2022 12:32:07
रामपुर में 17 राउंड की गिनती के बाद बड़ा उलटफेर
रामपुर में 17 राउंड की गिनती के बाद बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने एक वक्त 15 हजार से ज्यादा वोट से बढ़त बना ली थी. लेकिन अब वे बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी से 5,381 वोट से आगे चल रहे हैं.
26/06/2022 12:22:19
रामपुर में बड़ा उलडफेर, 5,381 वोट से बीजेपी आगे
रामपुर में एक बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने एक वक्त 15 हजार से ज्यादा वोट से बढ़त बना ली थी. लेकिन अब वे बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी से 5,381 वोट से आगे चल रहे हैं.
26/06/2022 12:19:35
आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी 7,170 वोट से आगे
आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ 7,170 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं एक वक्त यहां सपा प्रत्याशी 9 हजार वोट से आगे चल रहे थे.
26/06/2022 12:11:36
रामपुर में सपा के पास अब 1 हजार की लीड
रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा की लीड लगातार कम होती जा रही है. यहां अब केवल 1 हजार की लीड रह गई है, जो एक वक्त 15 हजार से ज्यादा थी.
26/06/2022 12:08:08
आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी 7,040 वोट से आगे
आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ 7,040 वोट से आगे चल रहे हैं.
26/06/2022 12:05:19
जनता ने कमल खिलाने का मन बनाया है- दिनेश लाल निरहुआ
बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा है कि जनता ने इस बार आजमगढ़ सीट पर कमल खिलाने का मन बना लिया है.
26/06/2022 12:04:11
रामपुर में सपा प्रत्याशी 1548 वोट से आगे
रामपुर सीट पर समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. यहां 15 हजार वोट से आगे होने के बाद लीड लगातार कम हो रही है, अब सपा प्रत्यासी आसिम राजा 1548 वोट से आगे चल रहे हैं.
26/06/2022 12:00:54
आजमगढ़ में 15 राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी 5,033 वोट से आगे
आजमगढ़ में 15 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. 15 राउंड की गिनती के बाद यहां से बीजेपी के दिनेश लाल निरहुआ 5,033 वोट से आगे चल रहे हैं.
26/06/2022 11:59:03
रामपुर में सपा प्रत्याशी 7,072 वोट से आगे
रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा 7,072 वोट से आगे चल रहे हैं. हालांकि एक समय उनके पास करीब 15 हजार वोट की लीड थी.
26/06/2022 11:56:05
कोई चिंता की बात नहीं है- सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव
बीजेपी से पिछड़ने के बाद सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि अभी कोई चिंता की बात नहीं है. हम बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे.
26/06/2022 11:53:53
रामपुर में सपा प्रत्याशी 7,587 वोट से आगे
रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा 7,587 वोट से आगे चल रहे हैं. हालांकि एक समय उनके पास 15 हजार वोट की बढ़त थी.
26/06/2022 11:50:21
आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ 2530 वोट से आगे
आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ 2530 वोट से आगे निकल गए हैं. यहां 15 राउंड की गिनते के बाद सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे थे.
26/06/2022 11:49:01
आजगमढ़ में बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ आगे
आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्यासी निरहुआ आगे निकल गए हैं. यहां उन्होंने 15 राउंड की गिनते के बाद सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को पीछे छोड़ा है
26/06/2022 11:41:53
रामुपर में सपा 15,409 वोट से आगे
रामुपर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा 15,409 वोट से आगे चल रहे हैं. यही सपा को अब तक 1,89,424 वोट मिली हैं. जबकि बीजेपी के घनश्याम लोधी को 1,76,930 वोट मिले हैं.
26/06/2022 11:38:48
आजमगढ़ में 15 राउंड की गिनती पूरी
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान 15 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने 3,050 वोट से आगे चल रहे हैं.
26/06/2022 11:37:38
रामपुर में सपा प्रत्याशी 9,822 वोट से आगे
रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा 9,822 वोट से आगे चल रहे हैं.
26/06/2022 11:34:12
आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी 5,336 वोट से आगे
आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 5,336 वोट से आगे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ चल रहे हैं.
26/06/2022 11:27:57
समय के साथ लीड बढ़ेगी- सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव
आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि अभी तो लीड कम है, समय के साथ ये लीड और बड़ी होते जाएगी. हम यहां पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे.
26/06/2022 11:21:22
आजमगढ़ में बड़ी बढ़त के ओर सपा प्रत्याशी
आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी लागातर अपनी बढ़त को बढ़ाते जा रहे हैं. 10 राउंड की गिनती के बाद सपा के आसिम राजा को 1,66,993 और बीजेपी के घनश्याम लोधी को 1,55,333 वोट मिले हैं. वहीं सपा प्रत्याशी ने अब 11,660 वोट की बढ़त बना ली है.
26/06/2022 11:11:50
रापमुर में सपा प्रत्याशी 11,035 वोट से आगे
रापमुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा 11,035 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां दसवें राउंड की गिनती खत्म होने के बाद उनकी बढ़ती जा रही है.
26/06/2022 11:02:21
आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव 4,227 वोट से आगे
आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव 4,227 वोट से आगे चल रहे हैं. उनके बाद करीब 10 हजार वोट की लीड थी. लेकिन दसवें राउंड की गिनते के बाद ये लीड लगातार कम होती जा रही है.
26/06/2022 11:00:01
हम जमीन से जुड़े नेता हैं- सपा प्रत्याशी आसिम राजा
रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने कहा है कि हम जमीन से जुड़े नेता हैं. हम घर बैठकर राजनीति नहीं करते हैं.
26/06/2022 10:58:31
रामपुर में सपा के आसिम राजा 7816 वोट से आगे
रामपुर में सपा के आसिम राजा 7816 वोट से आगे चल रहे हैं.
26/06/2022 10:57:37
आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव 7547 वोट से आगे
आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव 7547 वोट से आगे है. हालांकि पहले ये फासला ज्यादा था लेकिन अब इसमें कमी आई है.
26/06/2022 10:34:20
आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी 8578 वोटों से आगे
आजमगढ़ से सपा के धर्मेंद यादव 8578 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां सपा को अब तक 42,297, बीजेपी 32,982 और बसपा 33,719 वोट से आगे हैं.
26/06/2022 10:32:20
रामपुर में सपा के आसिम राजा 10,447 वोट से आगे
रामपुर सीट पर सपा के आसिम राजा 10,447 वोट से आगे हो गए हैं.
26/06/2022 10:26:29
रामपुर में सपा के आसिम राजा 9987 वोट से आगे
रामपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी आसिम राजा 9987 वोट से आगे चल रहे हैं.
26/06/2022 10:25:25
आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव 4917 वोट से आगे
आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने 4917 वोट की बढ़त बना ली है.
26/06/2022 10:19:28
रामपुर सीट पर सपा प्रत्याशी आसिम राजा 848 वोट से आगे
रामपुर सीट पर एक बार फिर सपा प्रत्याशी आसिम राजा आगे हो गए हैं. यहां सपा 848 वोट से आगे है, जबकि बीजेपी प्रत्याशी दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
26/06/2022 10:17:04
आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी ने बनाई बढ़त, धर्मेंद्र यादव 150 वोट से आगे
आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी एक बार फिर से आगे हो गए हैं. यहां से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 150 वोट से आगे हो गए हैं.
26/06/2022 10:14:02
आजमगढ़ में तीसरे नंबर पर फिसली सपा, बीजेपी ने बनाई बढ़त
आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव शुरूआती के बाद तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. यहां बीजेपी के निरहुआ ने 745 वोटों से आगे हैं. बीजेपी को दूसरे राउंड की गिनती के बाद 15,622, बसपा 14,877 और सपा 13,339 वोट मिले हैं.
26/06/2022 09:58:42
आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी ने बनाई 1377 वोट की बढ़त
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़त बना ली है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ने 1377 वोट की बढ़त बनाई हुई है.
26/06/2022 09:57:08
रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी 2810 वोट से आगे
रामपुर में दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद कुल पांच विधानसभाओं पर बीजेपी 2810 वोट से आगे चल रही है. यहां दूसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी को अब तक 23,989 और सपा प्रत्याशी आसिम राजा 21,179 वोट मिले हैं.
26/06/2022 09:49:34
रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी 2810 वोट से आगे
रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्यासी घनश्याम लोधी ने बढ़त बना ली है. दूसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने 2810 वोट से बढ़त बनाई है.
26/06/2022 09:48:07
संगरूर में आप प्रत्याशी पीछे, अकाली दल आगे
संगरूर लोकसभा उपचुनाव परिणाम : भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार SAD (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान आगे चल रहे हैं, AAP के गुरमेल सिंह पीछे चल रहे हैं. बरनाला में वोटों की गिनती जारी है. संगरूर लोकसभा सीट AAP के भगवंत मान के पंजाब के CM बनने के बाद खाली हुई थी.
26/06/2022 09:36:19
आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी 2100 से ज्यादा वोट से आगे
आजमगढ़ में दूसरे राउंड की गिनती जारी है. इस दौरान आजमगढ़ में दूसरे राउंड के गिनती के दौरान सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने 2100 से ज्यादा मतों की बढ़त बनाई हुई है.
26/06/2022 09:21:20
आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव 1721 वोट से आगे
आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने एकबार फिर से बढ़त बना ली है. यहां से सपा प्रत्याशी 1721 आगे चल रहे हैं.
26/06/2022 09:17:06
आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ने बनाई बढ़त
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर मतगणना शुरू हो चुकी है. यहां शुरुआती रुझानों में सपा प्रत्याशी ने बढ़त बनाई थी. लेकिन इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ने बढ़त बना ली है.
26/06/2022 09:12:28
रामपुर में भी सपा प्रत्याशी आसिम राजा आगे
रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गई है. यहां दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
26/06/2022 09:07:52
दूसरे राउंड की गिनती में भी धर्मेंद्र यादव आगे
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर दूसरे राउंड की गिनती पूरी होने वाली है. दूसरे राउंड की गिनती के बाद यहां से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आगे हैं.
26/06/2022 09:02:27
रामपुर के FCI गोदाम में मतगणना जारी
रामपुर में उपचुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है. यहां FCI गोदाम में मतगणना जारी है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.
26/06/2022 08:59:22
रामपुर लोकसभा उपचुनाव में मतगणना जारी
उत्तर प्रदेश: रामपुर लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव मतगणना जारी है. यहां 23 जून को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था.
26/06/2022 08:56:53
हर जगह सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं- रामपुर एसपी
रामपुर एसपी ने अशोक कुमार कहा है कि जनपद और कस्बे में हर जगह हमने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। कोई भी समस्या नहीं होगी. एंट्री गेट पर हम सभी की ID देखने के बाद जाने की अनुमति दे रहे हैं, चाहे वो हमारे सुरक्षाकर्मी हीं क्यों ना हो. मेरा सभी से अनुरोध है कि आप अफवाहों पर ध्यान ना दें.
26/06/2022 08:55:27
आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव ने बनाई 1 हजार वोटों की बढ़त
आजमगढ़ में मतगणना शुरू हो चुकी है. यहां सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने शुरूआती रूझानों में एक हजार वोटों की बढ़त बना ली है.
26/06/2022 08:46:47
आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से पुलिस की नोकझोक
आजमगढ़ में पुलिस के साथ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की नोकझोक हुई है. पुलिस ने उन्हें स्ट्रॉग में जाने से रोका तो ये नोकझोक हुई.
26/06/2022 08:13:17
आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव आगे
दोनों लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. वहीं आजमगढ़ में शुरूआती रूझानों में सपा के धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे हैं.
26/06/2022 08:09:02
रामपुर में 32 राउंड की होगी गिनती
रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर गिनती शुरू हो गई है. यहां कुल 32 राउंड की गिनती होगी.
26/06/2022 07:57:29
रामपुर में मतगणना से पहले सुरक्षा में 2000 पुलिसकर्मी तैनात
रामपुर में 8:00 बजे से शुरू मतगणना होगी. इसके लिए नवीन मंडी स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना के लिए लगभग 400 मतगणना कर्मी लगाए गए हैं. सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के 2000 पुलिस कर्मी, 5 कंपनी सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स, 2 कंपनी पीएसी, 1 प्लाटून आई.टी.वी.पी के जवान लगाए गए हैं.
26/06/2022 07:55:54
रामपुर के नवीन मंडी में होगी मतगणना, गिनती में लगे 400 कर्मी
रामपुर में 8:00 बजे से शुरू मतगणना होगी. इसके लिए नवीन मंडी स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना के लिए लगभग 400 मतगणना कर्मी लगाए गए हैं.
26/06/2022 07:50:06
मतगणना के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम
दोनों सीटों पर मतगणना के लिये सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गयी है.
26/06/2022 07:30:38
पहले डाक और फिर ईवीएम के वोटों की होगी गिनती
आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. इन सभी सीटों पर मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले डाक से प्राप्त मतों की गिनती शुरू होगी और इसके बाद ईवीएम खोला जायेगा.
26/06/2022 07:00:17
सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना
23 जून को उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. इन सभी सीटों पर मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी.
26/06/2022 06:52:48
आज आएंगे आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव के रिजल्ट
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट रविवार को आएगा, इन दोनों ही सीटों पर बीते 23 जून को वोटिंग हुई थी. यहां वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
उपचुनाव के नतीजे LIVE:यूपी में आजम-अखिलेश के गढ़ में योगी ने लगाई सेंध; आजमगढ़ और रामपुर सीट पर भाजपा को बड़ी बढ़त
सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि उन्हें मतगणना स्थल से अंदर जाने पर रोक दिया। इस पर पुलिस अधिकारी और सपा प्रत्याशी के बीच काफी देर तक बहस होती रही। धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर ईवीएम बदलने के गंभीर आरोप भी लगाए।
Azamgarh Rampur By Election Result Live: यूपी उपचुनाव में बड़ा उलटफेर, आजमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी निरहुआ और रामपुर में लोधी आगे
Leave a Comment: