हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद के मकान पर चला बुलडोजर, घर से मिले पीएफआई के झंडे और आपत्तिजनक साहित्य
प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद के मकान पर चला बुलडोजर, घर से मिले पीएफआई के झंडे और आपत्तिजनक साहित्य
यूपी में हुई हिंसा में अबतक 306 गिरफ्तार, प्रयागराज के मास्टरमाइंड जावेद पर हुए एक्शन पर एडीजी ने कही बड़ी बात
प्रयागराज (Prayagraj) में शुक्रवार को हुई हिंसा (Violence) के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार (Arrest) हुआ है. अटाला बड़ी मस्जिद का पेश इमाम अली अहमद (Ali Ahamad) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है. ये इमाम बाहर भागने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान उसको गिरफ्तार कर लिया गया. इस इमाम को भी घटना का मास्टर माइंड (Master Mind) बताया जा रहा है. पर्दे के पीछे से खेल करने वाले 10 बड़े साजिशकर्ताओं में अली अहमद भी शामिल था. अली अहमद अटाला इलाके (Atala Area) की उसी बड़ी मस्जिद का पेश इमाम (Imam) था जिसके आसपास ही सबसे ज्यादा हिंसा हुई है. प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) मामले में अब तक 92 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद अहमद पंप के घर पर बुलडोजर चल गया है. इस मामले पर यूपी पुलिस ने साफ कहा है कि जावेद के घर पर हुई बुलडोजर कार्रवाई अतिक्रमण अभियान के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से की गई. इस मामले का यूपी पुलिस से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था.
वहीं आज दोपहर में जब जावेद पंप के घर को गिराने के लिए बुलडोजर पहुंचा तो उस समय भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था. पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका था. घर की छतों पर भी पुलिस बल तैनात था. जावेद पंप का घर 12 मार्केट करेली में है. कहा जा रहा है कि कल ही जावेद के घर के बाहर पीडीए ने नोटिस चस्पा कर दिया था. गौरतलब है कि पीडीए अधिकारियों ने बीती रात ही जावेद पंप के घरवालों से कहा था कि वो घर खाली कर दें.
बिना नक्शा पास कराया मकान का निर्माण
पीडीए सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जावेद पंप की ओर से बिना नक्शा पास कराए मकान का निर्माण कराया गया. इस संबंध में उनसे कागजात की मांग की गई, लेकिन इसे पेश करने में वे नाकाम रहे हैं. ऐसे में मकान को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया गया है. पीडीए की ओर से पहले ही घर पर अवैध निर्माण को तोड़े जाने का नोटिस चिपका दिया गया था. इसमें रविवार सुबह 11 बजे तक मकान को खाली करने का आदेश दिया गया था.
प्रदेश में 13 एफआईआर, 304 गिरफ्तार
10 जून को हुई हिंसा (Violence) के मामलों में योगी सरकार (Yogi Government) की लगातार कार्रवाई जारी है. एडीजी प्रशांत कुमार (ADG Prashant Kumar) के मुताबिक अब तक 13 एफआईआर (FIR) दर्ज कराए गए हैं, जिसके तहत 304 उपद्रवियों को गिरफ्तार (Arrest) किया जा चुका है. सबसे अधिक 3 एफआईआर और 91 गिरफ्तारी प्रयागराज (Prayagraj) से हुई है. वहीं, सहारनपुर में 3 एफआईआर और 71 गिरफ्तारियां अब तक हो चुकी हैं. हाथरस (Hatharas) में एक एफआईआर और 51 गिरफ्तारियां हुई हैं. इसी तरह आंबेडकर नगर में एक एफआईआर और 34 गिरफ्तारी, मुरादाबाद में एक एफआईआर और 34 गिरफ्तारी, अलीगढ़ (Aligarh) में एक एफआईआर और 6 गिरफ्तारी, जालौन (Jalaun) में एक एफआईआर और दो गिरफ्तारी एवं लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में उपद्रव के मामलों में एक एफआईआर दर्ज हुआ है.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद के मकान पर चला बुलडोजर, घर से मिले पीएफआई के झंडे और आपत्तिजनक साहित्य
Prayagraj Violence: हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर चल रहे बुलडोजर, कई घंटे से कार्रवाई जारी
President Election 2022: अगला राष्ट्रपति कौन..? हर बार की तरह इस बार भी चौंका सकती है भाजपा, जानें क्या बन रहे राजनीतिक समीकरण
Leave a Comment: