टी आई उदय प्रताप सिंह का सराहनीय कार्य दुबग्गा टीआई उदय प्रताप सिंह ने युवक का खोया बैग कराया वापिस।
विजय मिश्रा लखनऊ
इन दिनों लकड़ी माफियाओं के हौसले कितने बुलंद है और विभाग में इनकी कितनी मजबूत पकड़ है ?
महू : इन दिनों लकड़ी माफियाओं के हौसले कितने बुलंद है और विभाग में इनकी कितनी मजबूत पकड़ है ? इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, की लकड़ियों से भरी गाड़ी भोपाल से भर कर निकलती है और सीधे महू आकार खाली हो जाती है । जानकारी के अनुसार भोपाल से महू के बीच तकरीबन चार डिविजन और आठ से दस वनुउपज जॉच नाके होते है। जहां गाड़ियों के दस्तावेज और गाड़ियों की जॉच की जाती हैं। लेकिन इस गाड़ी क्र ( MP 09 HG 0389 ) की किसी भी जॉच नाके पर ना तो जॉच की गई ना ही इस गाड़ी के दस्तावेजों की जॉच की गई ।
यह सिलसिला ना जाने कब से चल रहा है। जिसका खुलासा दो दिन पहले महू के मानपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कोल्ड स्टोर पर लकड़ियों से भरे ट्रक को खाली किया जा रहा था।उसी समय वन विभाग की टीम वहा पहुंची जिसे देख कर गाड़ी खाली कर रहे लोग और ड्राईवर भाग निकले जिसके बाद शंका पर दस्तावेज की जॉच की गई जिसमे पता चला की लकड़ियों से भरी गाड़ी तो भोपाल से लाई गईं है। कुलमिलाकर पांच से सात घंटे लगे दस्तावेज दिखाने में इस बिच सारा तालमेल बैठा लिया गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम भी गाड़ी मालिक और स्टोर मालिक की जुबानी बोलने लगे इस बात की मीडिया को खबर लगते ही मौके पर पहुंची और गाड़ी की टीपी देख सवाल जवाब किए जिसे देख वन विभाग के मानपुर रेंजर पी चौहान ने लकड़ियों से भरी गाड़ी कोल्ड स्टोर पर खाली कराई और गाड़ी लेकर मानपुर रेंज के डिपो पर जॉच का हवाला देते हुवे खड़ी करा दी ।
सूत्रों की माने तो कोल्ड स्टोर पर इससे पहले दो से तीन गाड़ियां भर कर लकड़ी पहले भी आ चुकी है । बाउजुद इसके किसी अधिकारी ने पूछ ताछ करना भी जरूरी नहीं समझा। जब इस विषय में रेंजर पी चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस नंबर की गाड़ी को दो महीने पहले भी हमने पकड़ा था। और उस समय भी इस गाड़ी वाले ने चार घंटे बाद कागज दिखाएं थे। जबसे ही इसकी जॉच चल रही हैं। और उस वक्त से ही हमे इस गाड़ी की तलाश थी। इसके लिए हमने स्थानीय मानपुर पोलिस को भी सूचना दी थी। किंतु कही पता नही चला अब वही गाड़ी लकड़ी भर कर ला रही हैं हालाकि इनके पास टीपी तो हैं लेकिन इसकी किसी भी नाके पर जॉच नही की गई ना ही किसी चैक नाके पर इस टीपी पर सिल लगाई गई है। जो की नियम विरुद्ध हैं इसके लिए हमने जॉच में लिया हैं। वही जब वनविभाग के एसडीओ कैलाश जोशी से इस पूरे मामले मे बात की गई तो वे भी विभाग का बचाव करते नजर आए !
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
विजय मिश्रा लखनऊ
पिपराइच क्षेत्र के नैयापार ग्राम सभा अंतर्गत चल रहे रिंग रोड के निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को सुबह 9:00 बजे रमवापुर से रजहीं तक जाने वाली पीच सड़क पर बने हुए
पुलिस अधीक्षक महोदय पीलीभीत के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा डग्गामार वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
Leave a Comment: