पिपराइच क्षेत्र के नैयापार ग्राम सभा अंतर्गत चल रहे रिंग रोड के निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को सुबह 9:00 बजे रमवापुर से रजहीं तक जाने वाली पीच सड़क पर बने हुए


 गोरखपुर। पिपराइच क्षेत्र के नैयापार ग्राम सभा अंतर्गत चल रहे रिंग रोड के निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को सुबह 9:00 बजे रमवापुर से रजहीं तक जाने वाली पीच सड़क पर बने हुए अंडरपास के विरोध में नैयापार, आराजी चौरी, कर्महा आदि गांव के लोगों ने मिलकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन लगभग 12:00 बजे तक चला। प्रदर्शन के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह रिंग रोड जब से शुरू हुआ तभी से हम लोग अंडर पास चौड़ा करने की बात कर रहे थे लेकिन ठेकेदार और एन एच आई के कर्मचारीयों द्वारा हम लोगों की बात को अनसुना कर पतला सा अंडरपास तैयार कर दिया गया जिसमें चार पहिया की छोटी गाड़ियां ही आ सकती है यदि कोई बड़ी गाड़ी जैसे कंबाइन या ट्रक आना चाहे तो नहीं आ पाएगा। जिसके कारण हम सभी गांव वालों के साथ साथ आसपास के गांव वालों को भी इससे असुविधा होगी साथ ही नुकसान भी होगा। संस्था के लोगों द्वारा यह आश्वासन दिया गया था की अंडरपास चौड़ा बनाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके विरोध में हम सभी ग्रामवासी आज यहां पर उपस्थित है और निर्माण कार्य को रोका गया है आपको बता दें कि गांव वालों का कहना है कि जब तक अंडरपास का चौड़ीकरण नहीं होगा तब तक हम लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा। मालूम हो कि प्रदर्शन की भनक जब जिलाधिकारी को लगी तो उन्होंने तत्काल पिपराइच पुलिस को मौके पर भेजा लेकिन जब कोई बात नहीं बनी तो प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक यादव को मौके पर बुलाया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर ने ग्राम वासियों को समझने का प्रयास किया लेकिन कोई बात नहीं बनी तो मैनेजर भी वहां से निर्माण कार्य को बंद कराकर चले गए।इस संबंध में जब प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य अभी रोक दिया गया है जिलाधिकारी का आदेश आने के बाद ही आगे का कार्य शुरू किया जाएगा।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।