यूं तो बब्बर शेर जंगल का ‘बाहुबली’ कहलाता है, लेकिन गुजरात के जूनागढ़ में हाल ही में एक ऐसी घटना हुई, जिसे देखकर आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. दरअसल, यहां एक शेर ने जो किया, वह उसके खूंखार स्वभाव के बिल्कुल उलट था, और सबकुछ एक सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसका फुटेज अब इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
यह दिलचस्प घटना जूनागढ़ की एक सीमेंट फैक्ट्री की है. वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि एक मजदूर रात के समय फैक्ट्री के बाहर टहलने निकला था. उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि आने वाला पल उसकी जिंदगी का सबसे भयावह पल बन जाएगा.
वीडियो में आप देखेंगे कि मजदूर अपनी ही धुन में चला जा रहा था कि तभी सामने से एक शेर आ धमका. जाहिर है, ‘जंगल के राजा’ को देखकर शख्स की रूह कांप गई होगी और ठीक वैसा ही हुआ. शेर को देखते ही बंदे ने उल्टे पांव फैक्ट्री की ओर दौड़ लगा दी. लेकिन तभी वहां एक और वाकया हुआ, जिसे देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि मजदूर तो शेर का निवाला बन गया होगा या खूंखार शिकार ने उस पर हमला जरूर किया होगा. लेकिन यहां तो पूरा मामला ही उल्टा हो गया. मजदूर को देखते ही शेर भी दहशत में आ गया, और खुद भी उल्टे पांव वहां दौड़ लगा दी. यह दृश्य आपको किसी फिल्म के कॉमेडी सीन से कम नहीं लगेगा. ये भी देखें:
यहां देखिए वीडियो
‘रेयर रिवर्स चेज’
इस मजेदार वीडियो को रिटायर्ड IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने X (पहले ट्विटर) हैंडल @susantananda3 से शेयर किया है. उन्होंने इसे ‘रेयर रिवर्स चेज’ बताते हुए कैप्शन दिया, जब शिकार शिकारी को भगा दे. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और पोस्ट पर मजेदार टिप्पणियों की बाढ़ आई हुई है.
एक यूजर ने कमेंट किया, बंदे से पहले तो शेर भी भाग गया. दूसरे ने कहा, दोनों ने एक-दूसरे को चौंका दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, दोनों की हवा टाइट हो गई.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: