ई-लाॅटरी के माध्यमों से किया गया कृषकों का चयन


श्रीकृष्ण भास्कर सह संपादक अब तक न्याय न्यूज आपको अवगत कराते चलें कि 
वित्तीय वर्ष 2025-26 में सी0आर0एम0, एस0एम0ए0एम0 एवं नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों की ई-लाॅटरी की प्रक्रिया आज दिनांक 08.08.2025 को दोपहर 12 बजे से गांधी सभागार कलेक्टेट में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में प्रारम्भ की गयी। बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला गन्ना अधिकारी, जिला प्रबन्धक बैंक आफ बडौदा एवं कृषकगण उपस्थित रहे। 
    जनपद में कृषकों द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के माध्यम से कृषि यंत्रों की बुकिंग की गयी है तथा जिनकी बुकिंग ई-लाॅटर की प्रक्रिया के अन्तर्गत है। कृषि यंत्रों की बुकिंग करने वाले कृषकों द्वारा गांधी सभागार में उपस्थित रहकर ई-लाॅटरी प्रक्रिया में भाग लिया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्यों एवं कृषकों की उपस्थिति में 74 कृषि यंत्रों का यथा रोटावेटर, कम्बाइन हार्वेस्टर, पाॅवर आपरेटिड चैफ कटर, स्ट्रा रीपर, रोटावेटर, हैरो, कल्टीवेटर, सुपर सीडर, रीपर कम्बाइन्डर, रेक, बेलर आदि कृषि यंत्रों की ई-लाॅटरी के माध्यम से 74 कृषकों का चयन किया गया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।