जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा के नेतृत्व में जो सर्वदलीय डेलिगेशन विदेश दौरे पर गया था, वह भारत आ चुका है. स्वदेश लौटने के बाद संजय झा ने बताया कि मलेशिया में कैसे पाकिस्तान ने भारत को रोकने की कोशिश की लेकिन उसकी दाल गली नहीं. एक निजी चैनल से अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि इंडिया अब बर्दाश्त नहीं करेगा. अब घर में घुसकर मारेगा.
उन्होंने कहा कि अब कोई सबूत साझा नहीं करेंगे. विपक्ष से पूछिये कैसा अनुभव रहा? उन्होंने कहा कि मलेशिया में कहीं कोई इंजतार नहीं कराया गया. वहां हमने अधिकारियों से, पत्रकारों से…सबसे मुलाकात की. हालांकि, वहां की पाकिस्तानी एंबेसी ने जरूर कोशिश की थी मीटिंग न हो, बातचीत न हो मगर उसकी कोशिश नाकाम रही. मलेशिया में सबकुछ अच्छे से हुआ. मीटिंग भी हुई और बातचीत भी.
पहलगाम हमले की सभी ने निंदा की- संजय झा
संजय झा ने कहा कि सर्वदलीय डेलिगेशन भेजने से सबसे बड़ा संदेश ये गया कि पूरा देश इस मुद्दे पर एक साथ है. हमने 5 देशों का दौरा किया. पहलगाम की घटना की सभी ने निंदा की है. भारत ने जिस प्रकार से आतंकी ठिकानों पर हमला किया और आम नागरिकों का नुकसान नहीं किया इसकी भी प्रशंसा हुई है. उन्होंने पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या पर संवेदना व्यक्त की और ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की.
‘हमने वहां आसिम मुनीर का स्टेटमेंट दिखाया’
JDU सांसद ने आगे कहा कि हमने वहां आसिम मुनीर का स्टेटमेंट दिखाया, तस्वीर दिखाई. उन लोगों ने हमारी बात सुनी और एप्रिशिएट भी किया. हमने वहां ये कहा कि पाकिस्तान को दोबारा ग्रे लिस्ट में डालना चाहिए. FATF की ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान 2018-2022 तक था. अब उसे फिर से इस लिस्ट में शामिल करना चाहिए. हमने हर जगह यही संदेश दिया. संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय डेलिगेशन ने जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया की यात्रा की थी.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: