Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जाैनपुर जिले में बीते सोमवार को तीन लोगों की हत्या के बाद सनसनी का माहाैल है। घटना के दो दिन बीतने के बाद भी परिजनों के आंसू नहीं रुक रहे थे। बच्चे अपने पिता, चाचा और दादा के बारे में पूछ रहे हैं। जेल में बंद बेटे की पत्नी अपने पति की रिहाई के लिए हाईकोर्ट जाए


Triple Murder in Jaunpur: जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड को लेकर दो दिन बाद भी चर्चाएं होती रहीं। भुक्तभोगी परिवार को सांत्वना देने के लिए राजनीतिक पार्टियों के लोग पहुंच रहे हैं। वहीं, गांव छावनी में तब्दील है। इधर-उधर पुलिस टीम की टुकड़ियां बैठी रहीं।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जफराबाद के मोहम्मदपुर कांध गांव पहुंचे। उन्होंने पिता व दो पुत्रों की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। मृतक लालजी की पत्नी प्रभावती व मृतक गुड्डू की पत्नी सरिता से उन्होंने घटना की सारी जानकारी ली।

उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुई घटना में किसी तरह की सुनवाई व आरोपियों की गिरफ्तारी हुई होती तो तिहरा हत्याकांड नहीं होता। उन्होंने कानून व्यवस्था के मामले में सरकार को फेल बताया।

अजय राय ने सरकार पर साधा निशाना

UP Triple murder Tears of women not stopping children are sobbing State President of Congress meets family

2 of 13

परिजनों का हाल जानते अजय राय। -

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मौके पर मौजूद थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय व शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा से घटना के संबंध में जानकारी ली। शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने अजय राय को बताया कि इसमें नामजद दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीसरे पर 25 हजार का इनाम घोषित है। अजय राय ने कहा कि राज्य सरकार में जंगल राज कायम है। लगातार प्रदेश में लूट, हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं।

UP Triple murder Tears of women not stopping children are sobbing State President of Congress meets family

3 of 13

घटनास्थल पर माैजूद पुलिस। -

अपराध पर रोक लगाने का सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है। तिहरे हत्याकांड में गिरफ्तारियां पहले हुई होतीं तो ऐसी घटना न होती। यहां पर तनाव 2017-2018 से चल रहा है। इसमें प्रशासन की ढिलाई चल रही थी। इसमें विरोधी प्रशासन से मिलकर पहले ही पीड़ित के घर के एक लड़के को जेल भिजवा चुका है। कुल मिलाकर प्रशासन की तरफ से दबाव डालकर गलत कार्य किया गया।

इस मौके पर प्रदेश सचिव पंकज सोनकर, सत्यवीर सिंह, जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, शहर अध्यक्ष आरिफ खान, डॉ.राकेश उपाध्याय, राकेश मिश्र, नीरज राय, संदीप सोनकर आदि रहे।

UP Triple murder Tears of women not stopping children are sobbing State President of Congress meets family

4 of 13

मोहम्मद पुर कांध गांव में माैजूद पुलिसकर्मी। - फोटो : अमर उजाला

छावनी में तब्दील रहा मोहम्मदपुर कांध गांव 
जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर  कांध गांव में पिता और दो बेटों की निर्मम हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। गांव में सुरक्षा के लिए डेढ़ सेक्शन पीएसी, लाइन बाजार, जफराबाद, केराकत थाने की फोर्स तैनात रही। पुलिस गांव में आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रख रही है।

UP Triple murder Tears of women not stopping children are sobbing State President of Congress meets family

5 of 13

आरोपी पलटूराम और उसका दामाद नागमणि। - 

लालजी की पुत्री पूनम भी घटना के दूसरे दिन घर पहुंची। बेसुध पूनम को गांव की महिलाएं ढांढस बंधा रही है। गुड्डू के दोनों बेटे आर्यन व अवी गुमसुम बुआ पूनम के पास बैठे थे। लोगा आरोपी बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पलटू नागर व लालजी के बीच रंजिश की चर्चा करते रहे।

गांव में चर्चा रही कि तीन महीने बाद ही लालजी की वर्कशॉप में सन्नाटा पसरा गया। दिनभर चलने वाला सेटअप ठप हो गया है। तीनों के अलावा वर्कशाॅप में और कोई काम करने वाला नहीं था। तीनों की हत्या के बाद परिवार में कोई कमाने वाला सदस्य नहीं है।

UP Triple murder Tears of women not stopping children are sobbing State President of Congress meets family

6 of 13

तिहरे हत्याकांड की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी। 

पीड़ित परिवार की सहायता के लिए चार सदस्यीय समिति गठित
जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध गांव में 25 मई को हुए तिहरे हत्याकांड में पीड़ित परिवार की सहायता के लिए डीएम ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। डीएम के मुताबिक बच्चों को भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग के मिशन वात्सल्य योजना के तहत स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित किया जाएगा। 

डीएम डाॅ. दिनेश चंद्र ने कहा कि नेवादा हाईवे के पास कारखाने में लालजी गौतम, गुड्डू गौतम और यादवीर की हत्या संवेदनशील प्रकरण है। पुलिस प्रशासन ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। 

UP Triple murder Tears of women not stopping children are sobbing State President of Congress meets family

7 of 13

बेसुध महिला को संभालते हुए। -

गुड्डू की पत्नी सरिता ने डीएम से मिलकर अपने परिवार की सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। डीएम ने कहा कि शासन की योजनाओं से बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा। उनकी शिक्षा प्रभावित नहीं होने पाएगी। परिवार को पेंशन आदि का लाभ भी दिया जाएगा।

एसपी डा. कौस्तुभ घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। गुड्डू के बच्चों स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 4000 महीना 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक दिया जाएगा। दोनों बेसहारा महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन दी जाएगी। दोनों परिवारों को 30-30 हजार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। कमेटी में बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी और सहायक श्रम आयुक्त सदस्य शामिल है। टीम शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए पात्रता का सत्यापन करेगी।

UP Triple murder Tears of women not stopping children are sobbing State President of Congress meets family

8 of 13

घटना के दिन परिजनों से बातचीत करती पुलिस।

सुभासपा विधायक ने दी सांत्वना
जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध गांव में पिता और दो पुत्रों की हत्या के बाद दूसरे दिन मंगलवार को सुभासपा के क्षेत्रीय विधायक जगदीश नारायण राय परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। विधायक जगदीश नारायण राय ने मृतकों के रिश्तेदारों व ग्राम प्रधान रूपेश राव से मिलकर उनसे परिवार के अन्य लोगों के बारे में जानकारी ली। विधायक ने परिजनों को हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया। घटना के दूसरे दिन घर में चूल्हे नहीं जले।

UP Triple murder Tears of women not stopping children are sobbing State President of Congress meets family

9 of 13

लालजी, यादवीर और गड्डू की फाइल फोटो। -

पति की रिहाई के लिए हाईकोर्ट में अपील करेंगी नगीना 
जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी लालजी के दूसरे नंबर का बेटा जिलाजीत जेल में बंद है। उनकी पत्नी नगीना पति की जमानत के लिए हाईकोर्ट में करेंगी। वह मंगलवार की सुबह आठ बजे अपने ससुर लालजी, जेठ गुड्डू और देवर यादवीर के क्रिया कर्म कराने के लिए अपने पति के जमानत के प्रयास के लिए प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।

नगीना इस उम्मीद से प्रयागराज हाईकोर्ट गई है कि शायद कोर्ट से उसके पति जिलाजीत को जमानत मिल जाए ताकि तीनों मृतकों का संपूर्ण क्रिया कर्म हो जाए।  मोहम्मदपुर कांध गांव के ग्राम प्रधान रूपेश राव ने बताया कि मृतक लालजी के दूसरे बेटे जिलाजीत दो साल से जेल में बंद है। उसकी पत्नी नगीना को इस उम्मीद से हाईकोर्ट भेजा गया है  कि शायद कोर्ट द्वारा जेल में बंद जिलाजीत को जमानत मिल  जाए। 

UP Triple murder Tears of women not stopping children are sobbing State President of Congress meets family

10 of 13

इसी वर्कशाॅप में हुई थी हत्या। -

कभी पलटूराम और लालजी साथ करते थे भोजन 2018 के बाद दोनों बन गए जानी दुश्मन
सिरकोनी के कचगांव अंडरपास स्थित कारखाने में रविवार की रात मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी लालजी व उनके दोनों बेटे गुड्डू व यादवीर की रंजिश में हत्या कर दी गई। मंगलवार को गांव में लोग आरोपी पलटूराम नागर और मृतक लालजी की दोस्ती की चर्चा कर रहे थे। 

ग्रामीणों के मुताबिक पलटूराम और लालजी में कभी गहरी दोस्ती थी। दोनों साथ बैठकर भोजन करते थे। बाद में किरायेदारी के पैसे के विवाद में दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए।

UP Triple murder Tears of women not stopping children are sobbing State President of Congress meets family

11 of 13

शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस। - 

लालजी के पट्टीदार रामप्यारे ने बताया कि पलटूराम लालजी के घर पर पड़ने वाले मांगलिक कार्यों में परिवार सहित शामिल होता था। बताया कि पलटूराम की लालजी के गांव से कुछ दूर पर स्थित उत्तरगांवा में ससुराल है। 

आठ वर्ष पहले लालजी के पोते के बरही कार्यक्रम में पलटूराम नागर पत्नी के साथ कार्यक्रम में आया था। दोनों का परिवार एक-दूसरे के घर मांगलिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेता था। 2018 के बाद दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। 

लोगों को अंदाजा नहीं था कि दुश्मनी में तीन लोगों की हत्या हो जाएगी। पलटूराम और लालजी के बीच चल रहा विवाद पुराना हो चुका था। कई मुकदमे के बाद भी विवाद की धार धीमी हो गई थी। आशंका जताई कि दोनों के बीच चार-पांच दिनों में जरूर कुछ हुआ होगा। जो इन पिता और दो बेटों की हत्या का कारण बना। रामप्यारे ने बताया कि लालजी कोर्ट से परिवार से दूर किए थे।

वे मुकदमे को स्वयं देखते थे। वे परिवार के सदस्यों को इसमें शामिल करना उचित नही समझते थे। यही कारण है कि रविवार को घटना के बाद मामला अनसुलझा रहा। पुलिस भी घटनास्थल से मिले चार मोबाइल फोन पर अपना काम कर रही है।

UP Triple murder Tears of women not stopping children are sobbing State President of Congress meets family

12 of 13

घटना को लेकर आपसे में बातचीत करते रिश्तेदार। -

पलटूराम के सुझाव पर ही लालजी ने जौनपुर शिफ्ट किया था कारखाना 
जफराबाद थाना क्षेत्र के कचगांव नेवादा में तिहरे हत्याकांड में मृत लालजी करीब 13 साल पहले छोटे भाई भुवनेश्वर उर्फ मुन्ना के साथ दिल्ली में कारोबार करते थे। वे जिले में भी आते-जाते थे। इसी बीच उनकी मुलाकात जगदीशपुर गांव निवासी पलटूराम नागर से हुई। 

UP Triple murder Tears of women not stopping children are sobbing State President of Congress meets family

13 of 13

इसी जगह पर हुई थी हत्या। - 

पलटूराम ने लालजी को कारोबार फैलाने का सुझाव दिया। उसने लालजी को वर्कशॉप (पाइप में चूड़ी बनाने और डाई काटने) के लिए जगह देने की सहमति जताई। लालजी दिल्ली से सेटअप ट्रक से जौनपुर लाए और जगदीशपुर में वर्कशाॅप खोली। 

गांव के प्यारे ने बताया कि 2018 में किरायेदारी और पगड़ी के पैसे के लिए दोनों में विवाद हो गया। पलटूराम ने लालजी की दुकान पर ताला बंद कर दिया। इससे दोनों के बीच दुश्मनी हो गई। मामला कोर्ट में जाने पर दुश्मनी और बढ़ गई। इसके बाद लालजी ने अपनी वर्कशॉप मतापुर शिवमंदिर के पास किराये के मकान में स्थापित की।

28 फरवरी 2025 को लालजी ने उसी जमीन पर 10 लाख रुपये से पूरा सेट अप तैयार वर्कशॉप का उद्घाटन किया। इसमें गांव के लोग शामिल हुए। लालजी का धंधा तेजी से बढ़ रहा था। लालजी जल निगम के बोरिंग की पाइपों में चूड़ी पेरने और डाई काटने का काम करते थे। वहीं उनके दोनों बेटे गुड्डू और यादवीर वेल्डिंग का काम निबटाते थे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।