राजेश कुमार सिद्धार्थ डा. अंबेडकर सनवैधानिक माहासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवीएन किसान कांग्रेस की प्रदेश महासचिव ने कहा मैं इसकी निंदा करता हूं कि पहलगांव कश्मीर में धर्म पूछकर गोली मार दी गई पर मैं....?


राजेश कुमार सिद्धार्थ डा. अंबेडकर सनवैधानिक माहासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवीएन किसान कांग्रेस की प्रदेश महासचिव ने कहा   मैं इसकी निंदा करता हूं कि पहलगांव कश्मीर में धर्म पूछकर गोली मार दी गई पर मैं....?

1. इस बात की ज्यादा घोर निंदा करता हूं कि 
2.जहां जाति पूछ कर गोली मार दी जाति हैं।
3.जाति पूछकर ही बारात पीट दी जाति हैं।
4.जाति पूछकर ही रैप कर दिया जाता है।
5.जाति पूछकर ही सामाजिक बहिष्कार कर दिया जाता है। 
6.जाति पूछकर ही दाखिले किए जाते है।
7.जाति पूछकर ही इंटरव्यू में बाहर कर दिए जाते है। 
8.जाति पूछकर ही खटिया पर बैठने दिया जाता है।
9. जाति पूछकर ही घोड़ी से उतारकर मार दिया जाता है। 
10.जाति पूछकर ही अन्याय किया जाता है।
11.जाति पूछकर ही न्याय किया जाता है।
12. जाति पूछकर ही प्रमोशन ओर डिमोशन होते है।
13. जाति पूछकर ही पुलिस स्टेशनों में धाराएं बढ़ा दी जाती है।
14. जाति पूछकर ही राजनीति चमकाई जाती है।
15. जातीय शोषण पूछकर ही जहां बयान दिए जाते हैं।
16. जाति पूछकर ही न्यायालय में फैसले पलट दिए जाते हैं।
17. जाति पूछकर ही पड़ोस में मकान नहीं खरीदने दिए जाते हैं।
18. जाति पूछते ही तय हो जाता है उसे जानवर समझें या इंसान।
19. जाति पूछकर ही पानी पिलाएं या नहीं।
20. जाति पूछकर ही मंदिर में आने दे या नहीं।
21. जाति देखकर ही मीडिया तय करती हैं मुद्दा उठाएं या दबाएं 
22. जाति पूछकर ही मकान तुड़वा दिए जाते है।
23.जाति पूछकर ही जमीनों पर कब्जे कर लिए जाते हैं।
24. जाति पूछकर ही नक्सली घोषित कर मरवा दिए जाते हैं 
25. जाति पूछकर ही वोट लिए जाते है दिए जाते है।
26.यहां तक कि मर जाने के बाद भी जाति पूछकर अंतिम संस्कार नहीं होने दिए जाते हैं।

और यह वो आतंक है जहां एक जाति दूसरी जाति पर हर दिन, हर घड़ी, हर मोहल्ले में पूरे देश में हजारों वर्षों से कर रही है।
????????????                 1) हाँ, जाति पूछकर ही तमिलनाडु के किलवेनमनी में 25 दिसम्बर 1968 को 44 दलितों को ज़मींदारों ने मौत के घाट उतार दिया था।

2) हाँ, जाति पूछकर ही बथानी टोला में 21 दलितों को 11 जुलाई 1996 को रणवीर सेना के आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया था।

3) हाँ, जाति पूछकर ही लक्ष्मणपुर बाथे में 1 दिसम्बर 1997 को 58 दलितों को रणवीर सेना के आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया था जिसमें से 27 महिलाएँ और दस बच्चे थे।

4) हाँ, जाति पूछकर ही 1978 में तमिलनाडु के विल्लूपुरम में 12 दलितों को मौत के घाट उतारा गया और सौ दलित झोपड़ियों को जला दिया गया था।  

5) हाँ, जाति पूछकर ही 6 अगस्त 1991 को आंध्र प्रदेश के तसुंदर में रेड्डी जाति के लोगों ने 8 दलितों को मौत के घाट उतार दिया।

6) हाँ, जाति पूछकर ही 27 मई 1977 को बिहार के बेलचि गाँव में 8 दलित और 3 पिछड़ों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

7) हाँ, जाति पूछकर ही 1979 में पटना के पास पारसबीघा में 11 दलित और एक यादव को भूमिहारों ने मौत के घाट उतार दिया था।

८.)  हाँ, जाति पूछकर ही शंकरबीघा में 1999 में 23 दलितों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

9) हाँ, जाति पूछकर ही 1988 में नोनहीगढ़ नगवाँ में 19 दलितों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

10) हाँ, जाति पूछकर ही 1989 में भोजपुर के दनवर-बिहटा गाँव में 23 दलितों का क़त्लेआम सिर्फ़ इसलिए हुआ क्यूँकि वो अपने मर्ज़ी से वोट कर आए थे।

11) हाँ, जाति पूछकर ही दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने नहीं दिया जाता है।

12) हाँ, जाति पूछकर ही दलित महिलाओं को अपना स्तन ढकने नहीं दिया जाता था।

13) हाँ, जाति पूछकर ही वेदों का मंत्र सुनने वाले दलितों के कान में पिघला हुआ सीसा डाला जाता था।

14) हाँ, जाति पूछकर ही दलितों के गले में हांडी बंधा टाँकी वो सड़क पर थूक नहीं सके।

15) हाँ, जाति पूछकर ही दलितों के कमर में झाड़ू बंधा गया था ताकि उनके निशान भी सड़क पर नहीं रह पाए

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।