दिनांक 1 अप्रैल 2025 को विधानसभा क्षेत्र सिधौली के अंतर्गत सिधौली नगर में कांग्रेस पार्टी की नवनियुक्त (महिला)जिला अध्यक्ष ममता वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई।


सिधौली। आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 को विधानसभा क्षेत्र सिधौली के अंतर्गत सिधौली नगर में कांग्रेस पार्टी की नवनियुक्त (महिला)जिला अध्यक्ष ममता वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। बैठक में उपस्थित लोगों ने 2027 के चुनाव को लेकर एवं सीतापुर जनपद में बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला कांग्रेस पार्टी की कार्यकारिणी पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष जी ने बताया शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार 9 तारीख को संविधान बचाओ विशाल कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। जल्द ही जनपद के सभी ब्लॉकों में संघर्षरत एवं कर्मठ कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। जिसमें युवाओं  एवं महिलाओं को ससम्मान प्राथमिकता पर रखा जाएगा। उपस्थित बैठक में कमला रावत,राजेश कुमार सिद्धार्थ, ज्ञानेंद्र कुमार चौधरी, बिंदेश्वरी यादव, शेष कुमार शुक्ला, छोटू मिश्रा, पंछी यादव, शिवांश रस्तोगी, कुलदीप सिंह, सत्यदेव पांडे, राजेश सिंह, उमेश कुमार सोनू,अजय रावत,अनुज रावत कर्मवीर, आदित्य, पंकज कुमार एडवोकेट, दिनेश दीक्षित मोहम्मद इकराम, आज सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।