अमेरिका और चीन के बीच छिड़े ट्रेड वॉर के बीच. चीन ने अमेरिका की हवाई जहाज कंपनी बोइंग से प्लेन लेने से मना कर दिया, जिसके बाद देश में टाटा ग्रुप की यह कंपनी आगे बोइंग से डील कर सकती है. आइए जानते हैं पूरी खबर.


अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अमेरिकी की कंपनी बोइंग की मदद के लिए टाटा ग्रुप की एयर लाइन एयर इंडिया सामने आ सकती है. चीन ने हाल ही में अमेरिकी कंपनी की सर्विस लेने से अपनी एयरलाइंस को रोक दिया है. आइए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.

 

क्या है पूरा मामला

अमेरिका की बोइंग एयरप्लेन कंपनी से बने प्रोडक्ट्स पर चीन सरकार ने रोक लगा दी है. चीनी सरकार ने अपनी एयरलाइंस को बोइंग से डिलीवरी लेने से मना कर दिया है, जिसके बाद यह खबर आ रही है कि भारतीय एयर लाइन एयर इंडिया बोइंग से नए विमानों की डिलीवरी ले सकती है. एयरलाइन को पहले चीन के पीछे हटने से लाभ हुआ था, उसने 41 बोइंग 737 मैक्स जेट खरीदे थे और उनकी डिलीवरी के बीच कंपनी अभी अपने बेड़े को बढ़ाना चाह रही है.

6 लाख करोड़ का ऑर्डर दिया

एअर इंडिया कंपनी ने दो साल पहले एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर दिया था. एअर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच की गई डील की वैल्यू 70 अरब डॉलर (करीब 6 लाख करोड़ रुपये) है. इस डील के तहत खरीदे गए विमानों की डिलीवरी अभी नहीं हुई है, जिससें एयरबस एयर इंडिया को 250 और बेइंग को 220 विमानों की सप्लाई करेगी.


चीन ने वापस भेजे 737 Max jets विमान

अमेरिका की ओर से चीन पर ताबड़तोड़ टैरिफ लगाने की वजह से दोनों देशों के बीच ट्रेड प्रभावित हुआ है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सरकार ने जब बोइंग के प्लेन की डिलीवरी पर रोक लगाई, उस समय 10 विमानों की डिलीवरी होने वाली थी. वहीं, चीन ने पहले ही कुछ 737 Max jets विमान अमेरिका को वापस भेज दिए हैं.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।