Motivational Quotes Hindi मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
नमस्कार दोस्तों अपने दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए कुछ Motivational Quotes की तलाश कर रहे हैं, तो आप सभी के लिए Motivational Quotes in Hindi में अपलोड किया गया है,
साधारण लिखने वाले लोग यह दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं
“जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से नहीं डरा I”
“जिसने भी खुद को खर्च किया है I, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है I”
“अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा I”
“कोई काम शुरू करने से पहले स्वयं से तीन प्रश्न कीजिए मैं यह क्यों कर रहा हूं इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होगा और जब गहराई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जाए तभी आगे बढ़े” – चाणक्य
“इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I”
“पहले पड़ती थी बहुत सी बातों पर फर्क, अब किसी बात पर नहीं पड़ती I”
“यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।”
“अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।”
” बड़ा सोचो ,जल्दी सोचो ,आगे सोचो विचारों पर किसी का अधिकार नहीं है ।
याद रखना जो झुक सकता है,
वो सारी दुनिया को झुका भी सकता है ।
मंजिल उन्हीं को मिलती है ,
जिनके सपनों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है ।
थोड़ा डूबगा मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ए जिंदगी तू देख मैं फिर जीत जाऊंगा ।
आए हो निभाने को जब किरदार जमीन पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि जमाना मिसाल दे ।
जिसने संघर्ष को अपना साथी बना लिया,
उसने ही इस दुनिया में खुद को काबिल बना लिया ।
भले दुनिया से थोड़ा पीछे रहो,लेकिन तैयारी मजबूत हो,
तो तुम कभी भी आगे निकल सकते हो ।
परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन यह फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वह लोग खामोश रहते हैं जमाने में, जिनके हुनर बोलते हैं ।
हर असंभव कार्य करने का एक ही तरीका है, कड़ी मेहनत ।
जो अपने आप को पड़ सकता है,
वह दुनिया में कुछ भी सीख सकता है ।
किस्मत मौका देती है, लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है ।
तीर को भी आगे छोड़ने से पहले,
पीछे खीचना पड़ता है,
उसी तरह अच्छे दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है ।
मंजिले क्या है,रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है ।
कोई भी काम तब तक ही असंभव लगता है,
जब तक उसे किया नही जाता ।
जो मेहनत पर भरोसा करते हैं,
वह किस्मत की बात कभी नहीं करते।
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं ।
क्या फर्क पड़ता है लोग तुम्हारे बारे में क्या सोचते हैं,
तुम्हें ये निश्चित करना ही होगा,
कि लोग तुम्हारा भाग्य किसी की सोच से लिखेगी,
या तुम अपना भाग्य खुद लिखोगे ।
लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता रहूंगा,
गिरकर फिर से उठूँगा और चलता रहूंगा ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
नमस्कार दोस्तों अपने दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए कुछ Motivational Quotes की तलाश कर रहे हैं, तो आप सभी के लिए Motivational Quotes in Hindi में अपलोड किया गया है,
आपके सुविचार सुप्रभात किसी को आपके लिए खास होने का एहसास दिलाते हैं। वो हर दिन आपके भेजे हुए सुविचार स्टेटस या फिर सुविचार शायरी का इंतजार करते हैं। हम आपके लिए कुछ बेहतरीन सुविचार लाए हैं, जो आपके दिन को पॉजिटिव एनर्जी से भर देंगे।
गुड मॉर्निंग, आशा है की आपके सभी सपने जल्द पूरे हो। सुप्रभात, अपने विचार ऐसे रखो कि आपके विचारों पर भी लोगों को विचार करना पड़े। सुप्रभात, मनुष्य के जीवन में सबसे बड़ा गुरु समय होता है, क्योंकि जो सीख समय देता है वो कोई और नहीं दे सकता।
Leave a Comment: