गुड मॉर्निंग, आशा है की आपके सभी सपने जल्द पूरे हो। सुप्रभात, अपने विचार ऐसे रखो कि आपके विचारों पर भी लोगों को विचार करना पड़े। सुप्रभात, मनुष्य के जीवन में सबसे बड़ा गुरु समय होता है, क्योंकि जो सीख समय देता है वो कोई और नहीं दे सकता।


इस भागदौड़ भरी जिंदगी में चिंताएं और तनाव आम बात हैं। ऐसे में हमें सकारात्मक उर्जा की जरूरत पड़ती है। इसलिए हमारे नाते-रिश्तेदार और परिजन सुबह-सवेरे कुछ अनमोल विचार भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी के दिन की शुरुआत को खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं आज के सुविचार, जो आपके परिजनों के दिन को सकारात्मक उर्जा से भर देंगे।

1. जो सदैव दूसरों की मदद के लिए तैयार रहता है,
वो जीवन में कभी उदास और परेशान नहीं रहते हैं।

2. अच्छे काम में डर लगे तो याद रखना,
यह संकेत है कि आप का काम वाकई में बहादुरी से
भरा है अगर इसमें डर और रिस्क नहीं होता तो हर कोई कर लेता।

3. उतार चढ़ाव के बाद भी यदि कोई आपका साथ न छोड़े,
तो उस व्यक्ति से कभी दूर मत होना,
ऐसे लोग विलुप्ति की कगार पर है और आप बहुत खुशकिस्मत है।
 

Suvichar

4. धरती पर जिस प्रकार मौसम में बदलाव आता है,
उसी प्रकार जीवन में भी सुख-दुःख आता-जाता रहता है।
 

 


5. कभी किसी चीज का घमंड आ जाए
तो शमशान घाट का एक चक्कर लगा आना…
तुम से बेहतरीन लोग वहा राख बने पड़े हैं।
 

 


6. एक-एक पल कीमती है, इसे व्यर्थ बर्बाद न करो,
जो लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं वे कष्ट भोगते हैं।
 

Goodmorning


7. हे अर्जुन !
मन अशांत है! और इसे नियंत्रित करना कठिन है,
लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है।
 


8. पानी को कितना भी गर्म कर लें
पर वह थोड़ी देर बाद अपने मूल स्वभाव में आकर शीतल हो जाता है।
इसी प्रकार हम कितने भी क्रोध में, भय में,अशांति में रह लें,
थोड़ी देर बाद बोध में, निर्भयता में और प्रसन्नता में
हमें आना ही होगा क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है।
 


9. कोई हमारा बुरा करना चाहता है,
तो ये उसके “कर्मों” में लिखा जाएगा।
हम क्यों किसी का बुरा सोचकर,
अपना "कर्म" और "समय" दोनों खराब करें।

good morning


10. अपने जीवन की तुलना किसी के साथ नहीं करनी चाहिए,
“सूर्य” और “चद्रमा” के बीच कोई तुलना नहीं हैं,
जब जिसका वक़्त आता है तभी वो चमकता है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।