अलीगढ़ में जब से सास-दामाद की जोड़ी फरार हुई थी, यह केस सुर्खियों में छा गया था. रोज इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हालांकि, सास-दामाद अब गिरफ्तार हो चुके हैं. इस बीच TV9 भारतवर्ष की टीम जब फरार महिला के घर पहुंची, वहां से ऐसी तमाम जानकारियां हाथ लगीं, जो पहले सामने नहीं आई थीं. महिला के पति जितेंद्र का कहना है कि वो अपनी पत्नी को माफ करने को तैयार है.
मामला मडराक थानाक्षेत्र के मनोहरपुर गांव का है. यहां रहने वाली अपना देवी होने वाले दामाद संग भाग गई थी. 10 दिन बाद दोनों ने फिर सरेंडर कर दिया. अब दोनों एक ही जिद पर अड़े हुए हैं कि वो साथ में ही रहेंगे. सास अपना देवी ने कहा- अब राहुल मेरा होने वाला दामाद नहीं, बल्कि पति है. जितेंद्र तो मुझे टॉर्चर देता था. मैं घर से कुछ भी चुराकर नहीं भागी हूं. बस जितेंद्र और अपनी बेटी के टॉर्चर से परेशान होकर राहुल के साथ चली गई थी. दोनों मुझपर गलत इल्जाम लगाते थे.
‘पत्नी को माफ करने को तैयार हूं’
Tv9 भारतवर्ष ने जब महिला के आरोपों को लेकर उसके पति जितेंद्र से बातचीत की तो उसने कहा- मैं अपनी पत्नी को अब भी माफ करने को तैयार हूं. सिर्फ बच्चों की खातिर. राहुल ने उसे पैसों के लिए फंसाया था. मेरी पत्नी का कहना है कि मेरे पास इतने पैसे कभी थे ही नहीं. लेकिन इसका सबूत भी है मेरे पास. 1.5 लाख दूध बेचने से मिले थे, 50-60 हजार मेरे पास थे, 50 हजार मेरे भाई ने बेंगलुरु से भेजे थे और 70 हजार गांव वालों से मुझे वापस मिले थे. घर में साढ़े पांच लाख के गहने थे. और 3 लाख का कैश. जबकि, 1 लाख रुपये मैंने सिक्के के रूप में राहुल के परिवार को भी दिए थे. इसके अलावा एक मोबाइल भी उसे गिफ्ट किया था
‘बुआ के घर में छिपाए रुपये’
जितेंद्र ने कहा- मुझे बस मेरा सारा सामान वापस चाहिए. मैं चाहता हूं कि बच्चों की खातिर मेरी बीवी वापस लौट आए. उस राहुल को तो उसे किए सजा जरूर मिले. उसी के पास सारे गहने और पैसे हैं, जिन्हें उसने हरदोई में रहने वाली अपनी बुआ के यहां छिपा दिया है. पुलिस को इसकी तफ्तीश जरूर करनी चाहिए.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: