पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल समेत डॉमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही शिखर धवन अलग-अलग इवेंट्स और शो में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे ही एक नए शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान झगड़ा हो गया और शिखर धवन भी इस दौरान वहीं मौजूद थे.


इन दिनों भारत में सबका ध्यान इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन पर लगा हुआ है. भारत समेत दुनियाभर के क्रिकेट स्टार इस टी20 लीग में अपना दम दिखा रहे हैं. वहीं कुछ पूर्व क्रिकेटर इसमें कॉमेंट्री कर फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. मगर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर शिखर धवन इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में कुछ फैंस उन्हें भी मिस कर रहे हैं. हालांकि शिखर धवन लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं और अब वो एक बार फिर सुर्खियों में हैं क्योंकि उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो एक लड़ाई में पड़ गए हैं और उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

 

इंस्टाग्राम और एक्स पर एक वीडियो इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा है. ये वीडियो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है, जिसमें अचानक दो लोगों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. ये दो शख्स कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया सेलिब्रिटी रजत दलाल और आसिम रियाज का है, जो बिग बॉस जैसे रिएलिटी शो से लोगों के बीच पॉपुलर हुए हैं. दोनों के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहासुनी हो गई और फिर दोनों ही अपनी-अपनी सीट से खड़े होकर एक-दूसरे से भिड़ पड़े.

शिखर धवन ने रुकवाई लड़ाई

इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में धवन भी मौजूद थे और वो भी तुरंत उठकर दोनों के बीच कूद गए. धवन ने इस दौरान दोनों को रोकने की कोशिश की और उन्हें अलग करवाकर मामले को ठंडा किया. हालांकि, इस लड़ाई में सच्चाई कितनी थी, ये कहना मुश्किल है क्योंकि एक नए रिएलिटी शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुआ.

असल में एक मशहूर OTT प्लेटफॉर्म पर एक नया फिटनेस रिएलिटी शो शुरू हो रहा है, जिसमें 4 टीमें शामिल हैं. इनमें से दो टीमों के मेंटॉर के रूप में रजत और आसिम शामिल हैं. वहीं धवन इसमें सुपरमेंटॉर की भूमिका में होंगे. ऐसे में ये लड़ाई सिर्फ बनावटी और शो के प्रमोशन का हिस्सा भी लग रही है. फिर भी फिलहाल इसका वीडियो तो काफी वायरल है और फैंस इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं.

संन्यास के बाद भी एक्टिव धवन

जहां तक धवन की बात है तो, पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स के कप्तान रहे दिग्गज बल्लेबाज ने 2024 में ही संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं, बल्कि आईपीएल समेत घरेलू क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. ऐसे में इस बार फैंस को आईपीएल में ‘गब्बर’ की कमी खल रही है. हालांकि धवन लगातार पूर्व क्रिकेटरों की लीग में खेलकर फैंस का एंटरटेनमेंट करते रहे हैं.

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।