इस साल 14 मार्च को होली है और जुमे की नमाज भी. ऐसे में कई नेताओं के बयान जहां मीडिया के सुर्खियों में हैं, वही अब बिहार के दरभंगा की महापौर अंजुम आरा का बड़ा बयान सामने आया है. महापौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शांति समिति की बैठक में होली खेलने पर साढ़े 12 बजे से 2 बजे तक ब्रेक लगाने का अपील की गई है. साथ ही साथ दरभंगा की मेयर ने लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की.
उन्होंने कहा, ‘दोपहर के 12.30 बजे से 2 बजे यानी डेढ़ घंटा होली खेलने पर रोक लगाई जाए.’ मेयर अंजुम आरा ने यह भी आग्रह किया है कि होली के दिन दोपहर के समय दो घंटा मस्जिद और नमाज पढ़ने की जगहों से होली खेलने वाले दूरी बनाए रखें. होली के कारण जुमे की नमाज का समय नहीं बदला जा सकता. उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक में ये सुझाव दिया हैं. बीते दिन दरभंगा जिला प्रशासन ने जिला शांति समिति की बैठक की थी.
मेयर अंजुम आरा ने कहा कि होली और रमजान पहले भी कई बार एक ही दिन मनाए जा चुका हैं इसलिए उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों त्योहारों को मनाएं. त्योहार में झगड़ा कोई नहीं करना चाहता है. दो-चार असामाजिक तत्वों के लोगों के कारण यह सब होता है. दरभंगा के लोगों को कुछ भी ऐसा लगे तो जिला प्रशासन से मदद लीजिए, ताकि कोई भी दुर्घटना होने से बच सके.
मेयर के बयान पर दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर भड़के
दरभंगा नगर निगम की महापौर अंजुम आरा की ओर से होली मनाने को लेकर दिए गए बयान पर दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर भड़क गए हैं. सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति के इस तरह के बयान पर दरभंगा प्रशासन कार्रवाई करे. सनातनियों को अपमानित करने का काम बंद होना चाहिए.
प्रशासन ने मेयर को सुझाव को किया खारिज
वहीं, मेयर के होली पर 2 घंटे के ब्रेक के सुझाव को जिला प्रशासन ने खारिज कर दिया है. दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि ऐसा कोई सुझाव बैठक में नहीं आया है. दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा है कि दरभंगा जिला के लोग जुमे की नमाज भी पढ़ेंगे और साथ में मनाएंगे होली.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Leave a Comment: