रायबरेली जन औषधि केंद्र के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार


जनपद में जन औषधि दिवस मनाया गया | इसी क्रम में राही विकासखंड सभागार कार्यक्रम में आयोजित हुआ |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए सदर विधायक अदिति सिंह  ने कहा  कि जन औषधि केंद्र  को खोलने का उद्देश्य है कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं, शल्य क्रिया में उपयोग होने वाली सामग्रियों व चिकित्सा से सम्बन्धित अन्य वस्तुओं को न्यूनतम दरों  पर दवायें मुहैया कराना | 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने बताया कि जन औषधि के केंद्र  में मिलने वाली दवा के सभी कॉम्पोनेंट ब्रांडेड कंपनियों की तरह ही होते हैं और कारगर होते हैं lवहीं ब्रांडेड दवाओं की तुलना में बहुत ही कम मूल्य पर जन औषधि केन्द्रों पर उपलब्ध हैं| जन औषधि केन्द्रों  को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करें जिससे कि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले पायें | जनपद में जन औषधि परियोजना के प्रभावी किर्यान्वयन के लिए शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय जन औषधि संरक्षण एवं निगरानी समिति का गठन किया गया है |जन औषधि केन्द्रों पर उपलब्ध दवाओं की सर्वोत्तम गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए दवा के प्रत्येक बैच का परिक्षण राष्ट्रीय परीक्षण और अंशांकन प्रयोग्शालन प्रत्यायन बोर्ड (एनबीएल) द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में किया जाता है | परियोजना के सफल संचालन के लिये केंद्र सरकार द्वारा फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ़ इंडिया(पीएमबीआई)  को अधिकृत किया गया है और राज्य सरकार के स्तर से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत स्टेट एजेंसी फॉर कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेस(साचीज) को नामित किया गया है |  
जन जागरूकता के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन पढ़ाकर सुनाया गया | 
इस अवसर पर  अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल अधिकारी, डा अरविन्द कुमार, डॉ. राकेश यादव, डा अम्बिका प्रकाश,डा  शरद कुशवाहा , जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी. एस. अस्थाना, डीपीएम राकेश सिंह, विनय पाण्डे, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक, डा सौरभ वर्मा, अनुराग तिवारी, निमेष श्रीवास्तव आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, जन सामान्य,विभाग के  कर्मचारी उपस्थिति रहेl
इसी क्रम में सभी 253 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए l

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।