अब तक न्याय /धर्मेंद्र कुमार


रायबरेली शहर की ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्था के0डी0मालवीय विद्या मंदिर में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राणा बेनी माधव जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन और हार्ट स्पेशलिस्ट डा0 सलीम रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा कक्षावार सांस्कृतिक, रोचक, मनोरंजक, ज्ञानवर्धक और देशभक्ति तथा तकनीकी से ओत प्रोत प्रस्तुतियां दी।  स्व0 बाबू अमरेश चंद्र श्रीवास्तव जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम गणेश वंदना तथा नर्सरी के बच्चों आज की पार्टी थीम पर, एल0के0जी0 वेलकम सॉन्ग, यूकेजी के बच्चों ने - ‘‘पापा कहते हैं...’’, कक्षा एक के बच्चों ने मां मैशअप थीम पर प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, दादा-दादी, मां पापा भाई बहन के रिश्तों पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। शैक्षिक सत्र 2023-24 के मेधावियों को और 100 प्रतिशत उपस्थिति के लिए छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रत्येक कार्यक्रम में प्रतिभागी को  प्रतिभाग के लिए पुरस्कृत किया गया। शहर के नामचीन अधिवक्ता आशु श्रीवास्तव और बिरला ओपन माइंड्स स्कूल के डायरेक्टर वैभव श्रीवास्तव को विद्यालय मंच पर सम्मानित किया गया।  प्रत्येक शिक्षक, कर्मचारी, को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में  कड़ी मेहनत पर बल देते हुए बच्चो से अपील किया कि राष्ट्र हित में कार्य करे और आगे बढ़े।
उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की, साथ साथ उन्होंने कहा कि विद्यालय बहुत ही अपग्रेडेड है जब जब मैं आता हूं कुछ न कुछ नया मिलता है, जो कि प्रशंसनीय है।  विद्यालय प्राचार्य श्री मनोज बाजपेई ने स्वागत भाषण दिया और विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट सबके सामने पेश की। मुख्य अतिथि द्वारा छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।  मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र प्रबंधक अनिमेष श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा देकर सम्मानित किया गया। भव्य कार्यक्रम में संचालन शिक्षिका सुश्री दीक्षा सिंह और कक्षा 8 के छात्र नैतिक तिवारी एवं छात्रा कु0 अक्शा मंसूरी कक्षा 8 द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
समारोह में मुख्य रूप से अनवर पठान, आशु श्रीवास्तव, मनोज सोनकर, मो0फारुक, वैभव श्रीवास्तव समेत तमाम समाजसेवी और विद्यालय के सम्मानित अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन श्रीमती रजतिमा श्रीवास्तव, ज्योति अवस्थी, शालिनी श्रीवास्तव, निधि शर्मा, फूल जहां, शक्ति श्रीवास्तव,स्नेहा सोनी, शबनूर, अपूर्वा यादव, प्रतीक्षा सिंह, नैंसी कसौधन, महजबी खान, सदफ, सपना रस्तोगी, वंदना पाल,नीतू श्रीवास्तव, सपना त्रिवेदी, नेहा खान ,साक्षी, वेद प्रकाश, भुवन, मो0 शाकिब, साहिल श्रीवास्तव, नंदलाल, संजय अवस्थी, भगवानदीन, रविंदर, अरविंद कुमार आदि के सहयोग से संपन्न हुआ।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।