फांसी के फंदे पर चढ़ना - राजेश कुमार सिद्धार्थ अध्यक्ष डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ


 बाबा साहब ने कहा था मिशन का काम करना फांसी के फंदे पर चढ़ने से भी ज्यादा कठिन काम है। क्योंकि, फांसी के फंदे पर चढ़ने से व्यक्ति एक बार  ही मर जाता है।

 किंतु मिशन का काम करने वाला रोज  मरता है। उसकी रातो की निंद व दिन का चैन छिन जाता है।

 उसे कही अपमान तो कही सम्मान, कही गाली तो कही मिठाई, कही भोजन तो कही उपवास, इन सबको जो सह कर आगे बढ़ता है वही मिशनरी कहलाता है !

 इंसान जीता है, पैसे कमाता है, खाना खाता है और अंत में मर जाता है!
.
 जीता इसलिए है ताकि कमा सके. कमाता इसलिए है ताकि खा सके और खाता इसलिए है ताकि जिंदा रह सके लेकिन फिर भी मर जाता है ..........अगर सिर्फ मरने के डर से खाते हो तो,
 अभी मर जाओ, मामला खत्म,  मेहनत बच जाएगी। मरना तो सबको एक दिन है ही,

नही तो, समाज के लिए  जीयो, जिंदगी का एक उद्देश्य  बनाओ. गुलामी की जंजीर में जकड़े समाज को आजाद कराओ। अपना और अपने बच्चो का भरण पोषण तो एक जानवर भी कर लेता है।
???????? मेरी नजर में  इंसान वही है,  जो समाज की भी चिंता करे और समाज के लिए कार्य भी करे,  नही तो डूब मरे बेशक , अगर  जिंदगी सिर्फ  खुद के लिए ही जी रहे हो तो!!"

: - डॉ.  बी. आर. अम्बेडकर
 राजेश कुमार सिद्धार्थ अध्यक्ष डॉक्टर अंबेडकर संवैधानिक महासंघ एवं प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस
जय भीम जय भारत जय संविधान

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।