शेयर बाजार में बीते 5 महीने लगातार गिरावट देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों को देखें तो जहां सेंसेक्स 5 महीनों में 4 महीने नेगेटिव रहा और नवंबर के महीने में पॉजिटिव देखने को मिला है. जबकि निफ्टी में अक्टूबर महीने से जनवरी तक गिरावट के साथ बंद हुए और फरवरी का महीना भी नेगेटिव रिटर्न देता हुआ दि
शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ दिखाई दे रहा है. उसका कारण भी है फरवरी लगातार ऐसा 5वां महीना है जो कि नेगेटिव नोट पर खत्म होने जा रहा है. अब तक निफ्टी में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जबकि सेंसेक्स में 3.93 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. अक्टूबर से लेकर अब तक शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिसे बाजार के जानकार एक डेंजर जोन की तरह पर देख रहे हैं. अब से करीब 28 बरस पहले शेयर बाजार के कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले थे. निफ्टी लगातार 5 महीने तक टूटा था. वहीं बीते तीन दशकों से ज्यादा समय तक की बात करें तो दो बार ऐसा देखने को मिल चुका है.
अगर बात आज यानी 24 फरवरी 2025 की करें तो शेयर बाजार में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स में 850 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. जबकि निफ्टी 240 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है. खास बात तो ये है कि निवेशकों को सिर्फ आज के ही दिन 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान देखने को मिल चुका है. आइए आपको आंकड़ों की भाषा में समझाने का प्रयास करते हैं कि आखिर शेयर बाजार किस तरह से डेंजर जोन में देखने को मिल रहा है.
लगातार 5वें महीने गिरावट की ओर शेयर बाजार
शेयर बाजार लगातार 5वें महीने गिरावट की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. इसे आंकड़ों से समझने की कोशिश करते हैं. 31 जनवरी को जब शेयर बाजार बंद हुआ था तो सेंसेक्स 77,500.57 अंकों पर बंद हुआ था, जो गिरकर 74,454.41 अंकों पर आ गया. इसका मतलब है कि फरवरी के महीने में अब तक सेंसेक्स में 3,046.16 अंक यानी 3.93 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी की बात करें तो फरवरी के महीने में अब तक 955.05 यानी 4.06 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. खास बात तो ये है कि फरवरी महीने के 24 दिनों में शेयर बाजार निवेशकों को 26.04 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.
सेंसेक्स में 5 महीनों में कितनी गिरावट
महीना
कितने अंकों की गिरावट
कितना दिया नेगेटिव रिटर्न (फीसदी में)
अक्टूबर
4,910.72
5.82
नवंबर
413.73 अंकों का इजाफा
0.52 फीसदी की तेजी
दिसंबर
1,663.78
2.08
जनवरी
638.44
0.82
फरवरी
3,046.16
3.93
अक्टूबर से लगातार गिरावट
खास बात तो ये है कि शेयर बाजार में अक्टूबर महीने से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स में 4,910.72 अंक एवं 5.82 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. जबकि निफ्टी 1,605.5 यानी 6.22 की गिरावट देखी गई. नवंबर महीने की बात करें तो जहां सेंसेक्स में 0.52 फीसदी यानी 413.73 अंकों का इजाफा देखने को मिला. वहीं निफ्टी में 0.31 फीसदी यानी 74.25 अंकों की गिरावट देखने को मिजी है. दिसंबर के महीने में सेंसेक्स 1,663.78 अंक यानी 2.08 फीसदी गिरा. जबकि निफ्टी में 486.3 अंक यानी 2.01 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. जनवरी के महीने में गिरावट का दौर देखने को मिला. सेंसेक्स 638.44 अंक यानी 0.82 फीसदी और निफ्टी 136.4 अंक यानी 0.58 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
बीते 5 महीनों से निफ्टी का बुरा हाल
महीना
कितने अंकों की गिरावट
कितना दिया नेगेटिव रिटर्न (फीसदी में)
अक्टूबर
1,605.5
6.22
नवंबर
74.25
0.31
दिसंबर
1,663.78
2.08
जनवरी
486.3
2.01 फीसदी
फरवरी
955.05
4.06
90 के दशक में दो बार हो चुका है ऐसा
खास बात तो ये है कि 90 के दशक में शेयर बाजार के लगातार 5 महीने तक टूटने का सिलसिला दो बार देखा जा चुका है. सबसे लंबी गिरावट सितंबर 1994 से अप्रैल 1995 तक थी, जिसके दौरान सूचकांक 8 महीनों में 31.4 फीसदी गिर गया था. पिछली पांच महीने की गिरावट 1996 में देखने को मिली थी, जब जुलाई से नवंबर तक निफ्टी 26 फीसदी तक टूट गया था. मौजूदा समय में दोनों दौर के मुकाबले में गिरावट थोड़ी कम देखने को मिली है. अक्टूबर से सोमवार तक निफ्टी में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा चुकी है.
चीन का भी है एंगल
जहां एक ओर, टैरिफ पर ट्रम्प का गुस्सा निवेशकों को परेशान कर रहा है, वहीं चीन के बाजारों में मजबूत रिकवरी से भारतीय इक्विटी में गिरावट बढ़ रही है, जिससे एफआईआई फ्लो में एक रणनीतिक बदलाव हो रहा है. अक्टूबर 2024 के बाद से, भारत का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर कम हो गया है, जबकि चीन का 2 ट्रिलियन डॉलर बढ़ गया है. निफ्टी में 1.55 फीसदी की गिरावट के ठीक विपरीत, हैंग सेंग इंडेक्स केवल एक महीने में 18.7 फीसदी चढ़ गया है. बोफा सिक्योरिटीज ने कहा कि पिछले महीने तेजी से गिरावट के बाद चीन में ऐलोकेशन में तेजी आई है. वहीं दूसरी ओर इंडियन इक्विटी मार्केट में विदेशी निवेशकों का निवेश दो साल के लोअर लेवल पर आ गया है.
5 महीने में कितना हुआ नुकसान
अगर बात बीते 5 महीनों की करें तो निवेशकों 76 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. आंकड़ों से समझने की कोशिश करें तो बीएसई के मार्केट कैप 30 सितंबर को शेयर बाजार बंद होने के बाद 4,74,35,137.15 करोड़ रुपए देखने को मिला था, जो 24 फरवरी को घटकर 3,97,97,305.47 करोड़ रुपए पर आ चुका है. इसका मतलब है कि निवेशकों को अब तक 76,37,831.68 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है.
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, InstagramTwitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
आम आदमी पार्टी ने सीएम रेखा गुप्ता के कार्यालय से डॉ. भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने का आरोप लगाया है, जिस पर बीजेपी ने जवाब दिया है. पार्टी ने सीएम ऑफिस की एक तस्वीर जारी की है, जिसमें बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह दोनों की तस्वीरें दीवारों पर लगी साफ तौर पर नजर आ रही हैं.
महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने संजय राउत की एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर की गई टिपप्णी की निंदा की. साथ ही नीलम गोरे के उद्धव की पार्टी पर पद के बदले मर्सिडीज लेने के आरोप पर भी बात की. उन्होंने कहा कि टिकट पार्टी कार्यकर्ताओं को नहीं बल्कि दूसरों को बांटे गए, ऐसी चीजें म
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में आपने देखा होगा. वहां न जाति का भेद है, न क्षेत्र का भेद है, न मत और मजहब का भेद है, न गरीब-अमीर का भेद है, सारे लोग एक घाट पर स्नान कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमने समाजवादी पार्टी की तरह आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं किया.
Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को देशभक्ति से ओतप्रोत ये संदेश और शायरी, मिलकर कहें सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
Leave a Comment: