जगदीशपुरा पश्चिम में ध्वज वंदन और ई.वी.एम तथा मतदाता सूची को लेकर चलाया सतर्कता अभियान


(अर्जुन रौतेला) । जनपद आगरा में आज कांग्रेस सेवा दल के शहर अध्यक्ष सचिन चौधरी के नेतृत्व में आगरा जगदीशपुरा के उमरी पब्लिक स्कूल वार्ड-3 पर ध्वज वंदन कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति, संगठन सशक्तिकरण, मतदाता सूची व ई.वी.एम को लेकर लोगों को मध्य जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें ध्वजारोहण वरिष्ठ कांग्रेसी सत्येंद्र कैंम व बाबू भाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राम वकील धाकरे ने किया।    

वक्ताओं ने कहा की वोटर लिस्ट गड़बड़ी का मुख्य कारण बीएलओ का मतदान केंद्र पर समय पर ना बैठना तथा उनके नाम वोटर लिस्ट में अपडेट नहीं करते हैं। महंगी होती शिक्षा पर वक्ताओं ने कहा कि आज सरकार प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा दे रही है और सरकारी स्कूलों की दुर्दशा कर रही है, जिससे गरीब आदमी व मध्यम वर्ग परिवार को अपने बच्चों को पढ़ाने में अपनी आमदनी का बहुत बड़ा हिस्सा खर्च कर देता है,  जिससे वह आर्थिक रूप से कमजोर होता जा रहा है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे लक्ष्मी नारायण सिंह, अनुज शिवहरे, मधुरिमा शर्मा, नीलोफर बानो, धर्मेंद्र बघेल, लता कुमारी, सचिन ऋषि, राजीव गुप्ता, विष्णु दत्त शर्मा, के.पी पलवल, हाजी सलीम, मोहम्मद फिरोज, सोनू कनौजिया, प्रेम सिंह, उमरी भाई, योगेश, साहिल, चांद मोहम्मद, अफसर बाबू,  इंतहाज, जफर आदि अन्य कॉन्ग्रेस के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।