संवाददाता गौरव भारती तहसील पूरनपुर जिला पीलीभीत


 

ट्रांस शारदा क्षेत्र से पूरनपुर की ओर जा रहे बाइक सवार को तेज गति से आ रहेअज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर भाग गया है। टक्कर लगने से बाईकसवार दो लोगों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।
हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील पलिया के थाना सम्पूर्णानगर अंतर्गत ग्राम शांति नगर निवासी  दीपक गुप्ता पुत्र रामस्वरूप गुप्ता अपनी मां सुशीला गुप्ता पत्नी रामस्वरूप गुप्ता को बाइक से धनारा घाट होते हुए पूरनपुर की ओर जा रहे थे बताया जाता है कि अभी वह चंदिया हजारा के तिराहा मोड पर पहुंचे ही थे की पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और भाग गया। टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची हजारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Instagram Twitter पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Related Tags:

 

Leave a Comment:

महत्वपूर्ण सूचना -

भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।